ड्रिल मशीन से आरोपी ने छेद डाला युवक का गला, मामले की जाँच में जुटी पुलिस…

<em>ड्रिल मशीन से आरोपी ने छेद डाला युवक का गला, मामले की जाँच में जुटी पुलिस…</em>



🛑 देर रात टैंट कर्मचारी की बेरहमी से हत्या
जशपुर, 21 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में गले पर ड्रिल मशीन चला अज्ञात आरोपी ने एक युवक की हत्या कर दी है। आज सुबह हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह सुबह जशपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बरतोली भागलपुर में घर के आंगन में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बताया कि लकड़ी में छेद करने वाले लोहे की गिरमिट से युवक की हत्या की गई है। पुलिस ने मामले अज्ञात हत्यारों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के भागलपुर बरटोली में बीती रात 34 वर्षीय आशीष भगत पिता सैजू भगत की हत्या कर दी गई है। युवक की हत्या देर रात उसके घर मे बड़े ख़ौफ़नाक तरीके से गले में हैंड ड्रिल मशीन चलाकर की गई। आज युवक की लाश उसके घर के आंगन में खून से लथपथ मिली। आशीष टैंट हाउस कर्मचारी था एवं अपने घर में अकेला ही रहता था। उसके घर से थोड़ी दूर ही उसकी मां एक अलग घर मे रहती थी। आज सुबह जब उसकी मां अपने बेटे के घर पहुँची तो खून से लथपथ आशीष की लाश घर के आंगन में पड़ी मिली। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डी रविशंकर, एएसपी उमेश कश्यप, एसडीओपी राजेंद्र परिहार डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे। फारेंसिक की टीम भी जांच में जुट गई है। घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में उपयोग किए ड्रिल का बत्ता भी बरामद किया है फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।