🛑 त्रिनयन एप्प की मदद से 160 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अवलोकन के बाद मिली सफलता
दुर्ग 24 जनवरी । 06 वर्षीय मासूम बालिका से अश्लील हरकत कर फरार आरोपी को दुर्ग पुलिस के द्वारा त्रिनयन एप्प की मदद से 160 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज अवलोकन पहचान की गई। आरोपी को गोंदिया महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना उतई की संयुक्त कार्यवाही की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक झा ने बताया कि 18 जनवरी 2025 को 06 वर्षीय बच्ची के साथ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर बलात्कार करने एवं बताने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में शिकायत आवेदन प्राप्त होने पर थाना उतई में अप. क्रं. 22/2025, 137 (2), 87, 65(2), 351 (3) बीएनएस 2023 एवं धारा 6 पाक्सो एक्ट के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना उतई की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पता-तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास एवं उतई थाना क्षेत्र एवं थाना नेवई क्षेत्र में त्रिनयन एप्प की मदद से 160 सीसीटीवी कैमरों के फूटेज का अवलोकन किया गया तथा आरोपी की पहचान की गई। आरोपी घटना घटित करने के बाद से फरार हो गया था। जिसे लगातार पुलिस टीमों के द्वारा पता-तलाश किया जा रहा था दौरान पता-तलाश के विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी गोंदिया में रेल्वे स्टेशन के आसपास देखा गया है। जिस पर तत्काल एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट एवं थाना उतई की संयुक्त टीम को गोंदिया भेजा गया। जहाँ गोंदिया रेल्वे स्टेशन में प्रकरण के आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना उतई लाया गया। आरोपी ने पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया है आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि नरेन्द्र सिंह राजपूत, प्र.आर. चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक अजय ढीमर, पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चंद्रा, उपेन्द्र यादव, मेघराज चेलक, अश्वनी, चित्रसेन साहू, रोहन दुबे एवं थाना उतई से उनि कमल सिंह सेंगर, सउनि हेमलता वर्मा, प्र.आर. नेमू साहू, आरक्षक दुष्यंत लहरे, दिलीप सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही।
गिरफ्तार आरोपीः-
- अमरदास खुटेल पिता स्व मोतीलाल खुटेल उम्र 33 साल पता वार्ड नं 04 बडेपारा डूमरडीह थाना उतई जिला दुर्ग (छ.ग.)