भिलाई किराये का घर ले वाहन उडा़ता रहा राजिम से आया आरोपी

भिलाई किराये का घर ले वाहन उडा़ता रहा राजिम से आया आरोपी



🔴 चोरी की 9 बाइक और स्कूटर जब्त
🔴 भिलाई नगर पुलिस की बडी़ कार्रवाई
भिलाई नगर, 3 नवंबर। राजिम से आकर भिलाई में किराये के मकान में रह विभिन्न थाना क्षेत्र से दो पहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है। थाना भिलाई नगर क्षेत्र में अलग अलग स्थानों से मोटर साइकिल और स्कूटर चोरी करने वाले इस आरोपी को गिरफतार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जब्त वाहन थाना भिलाई नगर क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से चोरी हुए हैं।


पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि अनेक शिकायतों को संज्ञान में लेकर त्वरित निराकरण करने हेतु दिए निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल अशोक राखेचा के मार्गदर्शन में कार्यवाही कर अलग अलग अपराधो में चोरी हुए वाहन को बरामद किया गया है। इस मामले में आरोपी अमित डेविड पिता स्व. रसल डेविड (45 वर्ष) निवासी राजिम बस स्टेण्ड धर्मशाला के पास थाना राजिम, वर्तमान निवास स्टेशन मरोदा तालाब के पास सोनू के घर किराया के मकान को गिरफ्तार कर उससे 9 वाहन जब्त किया गया है। आरोपी से हीरो स्प्लेन्डर सीजी 07 ए 5996, स्प्लेन्डर सीजी 07 एलडी 4855, स्प्लेन्डर सीजी 07 जेडएम 7645, होन्डा ड्रीम सीजी 07 बीएम 4181, काईनेटिक सीजी 07 एल 6254, ड्युट सीजी 04 एलपी 6873, हीरो ड्युट सीजी 07 बीएम 2704, स्कूटी पेप प्लस सीजी 07 एलएल 4807, एक्टिवा सीजी 07 सीएफ 7925 बरामद कर इसके वास्तविक वाहन मालिकों के संबंध में पतासाजी की जा रही है।