संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज की ७८१ वा संजीवनी समाधि उत्सव मनाया गया

संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज की  ७८१ वा संजीवनी समाधि उत्सव  मनाया गया


संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज की  ७८१ वा संजीवनी समाधि उत्सव  मनाया गया

भिलाई नगर 6 अगस्त ।बसंत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज की  ७८१ वा संजीवनी समाधि उत्सव आज भिलाई सेक्टर २  प्रशांत क्षीरसागर  के निवास स्थल में श्री संत शिरोमणी नामदेव शिंपी समाज द्वाराा मनाया । जिसमें सभी श्रद्धालु भक्तगण द्वारा श्री नामदेव जी महाराज का प्रातः अभिषेक किया गया तथा श्री नामदेव महाराज की पूजन विधि माला अर्पण कर पुष्प को उनके श्री चरणों में अर्पित किया गया।

श्री संत सेवा समिति भिलाई सेक्टर 2 हरिपाठ के द्वारा  श्री नामदेव जी महाराज के भजन कीर्तन अभंग सुना कर  स्मरण कर उनके भक्ति मार्गों पर चलने का संदेश दिया हारमोनियम वादक राम भाऊ पाटील , तबला वादक श्री हरि कठाले,  एमके पाटिल, कैलाश धाडसे,लीलाबाई वानखेड़े , कुसुमताई कोल्ले द्वारा सुंदर भजन कीर्तन किया गया।

नन्हे बालक कुंज क्षीरसागर कन्हैया बन मटकी फोड़ी गई । दोपहर १२:०० के पश्चात आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया जिसमे समाज के सभी प्रमुख उपस्थित रहे । जिसमे मुख्य तौर पर  चंद्रकांत क्षीरसागर, प्रशांत क्षीरसागर, उषा क्षीरसागर, राजेश क्षीरसागर, प्रांजलि क्षीरसागर, राज क्षीरसागर, कुंदा क्षीरसागर, प्रहलाद क्षीरसागर, नेहा क्षीरसागर, राकेश , ओम, पियूष, सिद्धांत, आराध्या, मीरा बाई दांडेकर, संजय उरकुड़े, प्रकाश फूसे, ईश्वर फूसे, अनिल उरकुडे, सतीश जिल्हारे, गज्जू उरकुडे उपस्थित रहे।