33 किलोमीटर की कावड़ यात्रा 11 अगस्त को खारुन नदी कुम्हारी से होगी प्रारंभ, संध्या 6:00 बजे पहुंचेगी शिवनाथ नदी मंदिर, हर हर महादेव के जयकारे से गूंजेगा दुर्ग भिलाई

33 किलोमीटर की कावड़ यात्रा 11 अगस्त को खारुन नदी कुम्हारी से होगी प्रारंभ, संध्या 6:00 बजे पहुंचेगी शिवनाथ नदी मंदिर, हर हर महादेव के जयकारे से गूंजेगा दुर्ग भिलाई


भिलाई नगर 9 अगस्त । रविवार 11 अगस्त को खारुन नदी कुम्हारी से सुबह 6:00 बजे भव्य कांवर यात्रा निकलेगी। हर हर महादेव के जयकारे से दुर्ग भिलाई गूंजेगा।

शिवनाथ कावड़ यात्रा समिति द्वारा आयोजन किया गया है। 11अगस्त दिन रविवार को सुबह 06 बजे खारुन नदी कुम्हारी से कांवड़िया जल लेकर निकलेंगे।
33 किलोमीटर की यात्रा में कांवड़ियों का कुम्हारी टोल प्लाजा से अनेक स्थानों में विभिन्न हिंदू संगठन, भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा द्वारा स्वागत किया जाएगा।
यात्रा संध्या 06 बजे शिवनाथ नदी दुर्ग पहुँचेंगी जहां शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के पश्चात् गंगा आरती के कार्यक्रम के साथ समापन किया जाएगा।