दुर्ग 23 अगस्त। उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आमालोरी बांध के पास तेज रफ्तार थार ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी। अधेड़ को गंभीर अवस्था में शासकीय अस्पताल पाटन ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। उतई पुलिस के द्वारा थार वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
उतई पुलिस ने बताया कि राम प्रसाद रात्रे पिता स्व. खोरबहरा रात्रे उम्र 55 वर्ष ग्राम आमालोरी, वार्ड क्रमांक ।। थाना उतई में रहते है। 21 अगस्त की दोपहर को अपनी सायकल से गुडीयारी चौक से ग्राम आमालोरी आ रहे थे।
लगभग दोपहर 1.30 बजे के आस पास जब वह बाध के पास पहुचे थे कि उसी समय पिछे से एक काले रंग का थार जीप के चालक द्वारा अपनी गाडी को तेज लापरवाही एवं खतरनाक तरीके से चला कर राम प्रसाद रात्रे के सायकल को पिछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस से राम प्रसाद रात्रे के सिर मे व आख मे चोट आई जिसे ईलाज के लिये शासकिय अस्पताल पाटन लेकर परिजन गये जहा डॉ द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।
मृतक के पुत्र श्याम प्रसाद रात्रे 28 वर्ष के द्वारा 22 अगस्त की रात्रि की गई रिपोर्ट पर से अज्ञात काले रंग थार जीप के चालक के विरुध अपराध धारा 281, 106(1) बीएनएस एवं 184 एम व्ही एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।