भिलाई नगर 24 जुलाई। मंदिर के दानपेटी एवं डॉक्टर के क्लीनिक से नगदी रकम चोरी के आरोपी को खुर्सीपार पुलिस के द्वारा गिरफतार किया गया।
जिला पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तवर ने बताया कि प्रार्थी गौतम सिंह कौशिक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23 जुलाई के दरमियान रात को किसी अज्ञात चोर द्वारा क्लीनिक का शटर को किनारे से तोडकर दराज में रखे नगदी रकम को चोरी कर लेकर ले गया तथा प्रार्थी जयशंकर चौधरी ने बताया कि उसी घटना दिनांक को मंदिर में रखे दानपेटी को तोडकर अज्ञात चोर नगदी रकम चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 163/2025 एवं अपराध क्रमांक 164/2025 धारा 331(4), 305(क) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आस पास के सीसीटीवी कैमरा चेक किया। जिसमें एक संदेही को रात में अकेला घूमते देख जांच पतासाजी किया गया। संदेही आरोपी को थाना लाकर पूछताछ किया गया जो अपना नाम कुलदीप कौशिक जो उक्त दिनांक घटनास्थल समय पर अपराध घटित करना कबूल किया जिसे गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि सुरेंद्र राजपूत, प्र.आर. 876 आंनद तिवारी, आरक्षक 691 शैलेष यादव, आरक्षक 723 सुभाष यादव थाना खुर्सीपार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
नाम आरोपी :- कुलदीप कौशिक पिता नोहर कौशिक उम्र 22 साल पता बाबा चौक दुर्गा मंदिर शासकीय स्कुल के पास खुर्सीपार थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग