सीबीआई अफसर बता 25 मिनट में ले भागे 25 लाख, बैंक मैनेजर भी नहीं समझ पाया कि छापा है या लूट

सीबीआई अफसर बता 25 मिनट में ले भागे 25 लाख, बैंक मैनेजर भी नहीं समझ पाया कि छापा है या लूट


सीबीआई अफसर बता 25 मिनट में ले भागे 25 लाख, बैंक मैनेजर भी नहीं समझ पाया कि छापा है या लूट

जमशेदपुर, 18 अगस्त। बैंक में खुद को सीबीआई अफसर बता कर 4 लुटेरे 25 लाख रूपये लेकर निकल भागा हैं। जमशेदपुर स्थित मानगो के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पहुंचे आरोपियों ने बैंक मैनेजर को भी जांच के नाम पर आसानी से झांसे में ले लिया और सभी के मोबाइल भी जब्त कर लिए। 25 लाख लेने के बाद सभी को अंदर रख शटर लगाया और फरार हो गए हैं। 

घटना दिनदहाड़े करीब 11 बजे की है, जब मानगो में खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए एक बदमाश बैंक के अंदर दाखिल हुआ और सभी से बोला कि छापा पड़ा है इसलिए अपना-अपना मोबाइल जमा करवा दीजिए। इसके बाद उसके 3 और साथी बैंक में दाखिल हुए। रेड के नाम पर 25 लाख लूटे और बैंक का शटर बंद कर भाग निकले। 25 मिनट तक बैंक के अंदर मौजूद लोग समझ ही नहीं पाए कि ये रेड चल रही है या लूट हो रही है। यहां तक कि बैंक के अंदर मैनेजर भी मौजूद थे, वो भी इनके झांसे में आ गए। पुलिस फिलहाल बैंक के अंदर और बाहर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।