सीजी न्यूज ऑनलाइन, 28 अक्टूबर। रायपुर तहसील दफ्तर में रीडर प्रदीप उपाध्याय की आत्महत्या और सुसाइड नोट मिलने पर समाज और कर्मचारी संघ ने जांच की मांग की है।
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जी आर चंद्रा ने मुख्यमंत्री साय और गृहमंत्री विजय शर्मा को भेजे पत्र में उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। चंद्रा ने कहा कि प्रदीप ने अपने वरिष्ठ अफसरों की प्रताड़ित होने के बाद आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। सुसाइड नोट में प्रदीप ने रायपुर जिला और तहसील दफ्तर के तीन डिप्टी कलेक्टरों और एक स्टेनो को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। और भाजपा सरकार और कांग्रेस नेताओं से अफसरों को सजा दिलाने कहा था।
इसी तरह से बलरामपुर में स्वास्थ्य कर्मी ने भी थाने में आत्महत्या कर ली। इन घटनाओं से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। इसे दूर करने जांच और दोषियों पर कार्यवाही आवश्यक है।
दूसरी ओर इस मामले में छत्तीसगढ़ ब्राह्मण समाज भी जांच और कार्यवाही की मांग को लेकर कदम उठा रहा है। सोमवार को शाम समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की। कल वे अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे।