चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल हुआ टीम इंडिया का खिलाड़ी, इस मैच से होगा बाहर!

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल हुआ टीम इंडिया का खिलाड़ी, इस मैच से होगा बाहर!



सीजी न्यूज ऑनलाइन 16 फरवरी । भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खेलने वाले थे. लेकिन वे अब चोट की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है. लेकिन कुछ खिलाड़ी अभी नहीं पहुंचे हैं. यशस्वी जयसवाल पहले भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन इसके बाद उन्हें सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में रखा गया. अब यशस्वी चोटिल हो गए हैं. वे रणजी ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में मुंबई के लिए खेलने वाले थे. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक यशस्वी अब इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक यशस्वी रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं. यशस्वी मुंबई के लिए खेलने वाले थे. मुंबई और विदर्भ के बीच 17 फरवरी से मैच खेला जाना है. यह मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा. यशस्वी की एड़ी में दर्द है. वे इसी वजह से खेल नहीं पाएंगे. यशस्वी टीम इंडिया के लिए साथ दुबई भी नहीं गए हैं.

यशस्वी की एड़ी में है दिक्कत –

यशस्वी को रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया था. वे इसी वजह से भारतीय टीम के साथ दुबई नहीं गए. अब यशस्वी चोटिल हो गए हैं. यशस्वी की एड़ी में दर्द है. उनके बाहर होने से मुंबई को नुकसान हो सकता है. मुंबई ने क्वार्टर फाइनल मैच हरियाणा के खिलाफ खेला था. उसने हरियाणा को 152 रनों से हराया था.

जम्मू-कश्मीर के खिलाफ नहीं चला था यशस्वी का बल्ला –

यशस्वी ने मुंबई के लिए एक मैच जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेला था. वे इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे. यशस्वी पहली पारी में 4 रन और दूसरी पारी में महज 26 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में 15 रन बनाकर आउट हुए थे. बता दें कि यशस्वी को लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.