सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 11 जून । टीम इंडिया इस समय T20 वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में दोनों ही मुकाबला जीतकर विजय अभियान की शुरुआत कर दी है पहले मैच में जहां आयरलैंड को आसानी से 8 विकेट से हराया वहीं दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से परस्त कर दिया। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के अगले चरण के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे सकती है।
लेकिन यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में बड़ा बदलाव कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुछ खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर निकालने के बारे में विचार किया जा सकता है।
यह 3 खिलाड़ी हो सकते हैं टीम से बाहर
जब से T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है। तभी से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, टीम इंडिया मैनेजमेंट अभी दोनों ही माचो में जिन खिलाड़ियों के द्वारा ऑस्टिन प्रदर्शन किया गया है उन खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर निकालने के बारे में विचार मंथन चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संभावना है कि टीम मैनेजमेंट शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को आगामी मैचों से बाहर कर सकती है। अर्शदीप सिंह को जहां चोट तो वहीं बाकी दोनों खिलाड़ियों को उनकी खराब फॉर्म की वजह से बाहर किया जा सकता है।
टीम इंडिया में मौका मिल सकता है इन खिलाड़ियों को
अगर किसी कारणवश बीसीसीआई की मैनेजमेंट इंडिया स्क्वाड में कुछ परिवर्तन करने के बारे में विचार करती है तो फिर उनकी जगह पर मैनेजमेंट अन्य खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। कहा जा रहा है कि, शिवम दुबे की जगह रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह की जगह मैनेजमेंट टीम इंडिया में टी. नटराजन के बारे में विचार किया जा सकती है।
टीम इंडिया का अगला मुकाबला 12 जून को
टीम इंडिया ने इस T20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाते हुए अपने दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की है। अब टीम इंडिया के इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया 12 जून के दिन न्यूयॉर्क के मैदान में अमेरिकन टीम को भी अपने तीसरे मुकाबले में आसानी के साथ हरा सकती है। अगर टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो फिर टीम इंडिया सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई कर लेंगी।