सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 12 जनवरी।अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है. इस बात की पूरी संभावना है कि ये दोनों दिग्गज आगामी टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. कोहली-रोहित ने भारत को क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया था. इस टी20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी चुना गया है. दोनों धुरंधरों की 14 महीने बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई. विराट-रोहित ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2022 के वर्ल्ड कप में खेला था.
कोहली-रोहित का टी20 वर्ल्ड कप खेलना तय!
रोहित शर्मा और विराट कोहली को अरसे बाद टी20 टीम में जगह देकर चयनकर्ताओं ने सुरक्षित रवैया अपनाया है. पिछले दो टी20 विश्व कप में खिताब जीतने में नाकाम रहने के बाद रोहित और कोहली ने फिर से टी20 इंटरनेशनल में लौटने की इच्छा जताई थी. भारतीय चयनकर्ताओं ने नवंबर 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद कई नए खिलाड़ियों को टीम में चुना था.
हालांकि अब सेलेक्टर्स ने यू-टर्न लेते हुए टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर दोनों सीनियर खिलाड़ियों को फिर से मौका दिया है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. कोहली-रोहित ने भारत को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
देखा जाए तो रोहित शर्मा ने क्रिकेट विश्व कप 2023 में काफी आक्रामक क्रिकेट खेला था. अब रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में शुरू होने वाली सीरीज में भी वह इसी अंदाज में खेल सकते हैं. दूसरी तरफ विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली उन्होंने 148 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137.96 के अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
बड़े टूर्नामेंट्स में अनुभवी खिलाड़ियों का होना जरूरी
युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को जो भी मौके मिले हैं उनमें उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई है, लेकिन आईसीसी की प्रतियोगिता में अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता. सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली ने भी इसको महत्व देते हुए रोहित और कोहली को टी20 विश्व कप की टीम में शामिल करने की वकालत की थी.
पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरणदीप सिंह ने भी रोहित और कोहली को टीम में शामिल करने का फैसला सही करार दिया. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘यह सही फैसला है. आईसीसी इवेंट्स में आपको ऐसे खिलाड़ी की जरूरत पड़ती है जो अच्छी तरह से दबाव झेल सके. उन दोनों ने हालिया विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और वे अच्छे फॉर्म में हैं. लेकिन इसके कारण जायसवाल और गायकवाड़ के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा.’