सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 13 मई। Team India: भारतीय टीम इस साल बांग्लादेश के विरुद्ध द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों टीमों दो टेस्ट और तीन टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी। इस सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम पड़ोसी देश भारत का दौरा करेगी। टीम इंडिया (Team India) की ओर से टी20 श्रृंखला में कई सारे युवा प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है। गौरतलब है कि सीनियर खिलाड़ियों का शेड्युल काफी थका देने वाला है और उन्हें लगातार क्रिकेट खेलना है। बता दें कि टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का खुलासा हो गया है। आइए विस्तार से इसपर नजर दौड़ाते हैं।
हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी टीम की कमान
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच सितंबर-अक्टूबर में टी20 सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई जल्द ही इसकी तारीखों और कार्यक्रम का ऐलान करने वाली है। बता दें कि टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में रहने वाली है।
गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने पिछले एक दो साल से निरंतर क्रिकेट के छोटे फॉर्मेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करते आ रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट दुबारा उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। बता दें कि वह ये 30 वर्षीय ऑलराउंडर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के भी रेगुलर कैप्टन बन गए हैं।
इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका
आईपीएल 2024 के दौरान दो युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा और लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव का नाम शामिल है।
अभिषेक ने अबतक 400 से अधिक रन वो भी 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। वहीं मयंक ने इस सीजन की सबसे तेज (157.7) गेंद फेंककर सनसनी मचा दी थी। हालांकि वह चोटिल होकर काफी मुकाबले नहीं खेल सके थे। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान ये दोनों देश की ओर से डेब्यू कर सकते हैं।
सीनियर प्लेयर्स को मिलेगा आराम
टीम इंडिया (Team India) के सीनियर प्लेयर्स जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे कुछ नाम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से गायब रहेंगे। दरअसल टीम मैनेजमेंट इनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिहाज से उन्हें आराम दे सकती है। इनकी जगह युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी जाने की संभावना रहेगी।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड:
यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मयंक यादव, खलील अहमद, टी नटराजन ।