भिलाई नगर 6 सितंबर । हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दुर्ग में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया । शाला में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। कक्षा चौथी से ग्यारहवीं तक के छात्रों को शाला के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शिक्षक की भूमिका निभाते अध्ययन कराया।

शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग एवं अन्य अतिथिगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

सांसद ने शिक्षकों कों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक के योगदान से विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल होता है एवं वे अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं । कक्षा 12 वीं के छात्रों द्वारा मंच संचालन एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कक्षा नौवीं के छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। शाला की एकेडेमिक डायरेक्टर श्रीमती दीप्ति तिवारी एवं मनीष तिवारी ने शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके साथ ही 10 वर्ष पूर्ण हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शाला के निर्देशक ब्रजमोहन उपाध्याय, संयुक्त सचिव उमाकांत मिश्रा, प्राचार्या श्रीमती मनप्रीत फूलमाली प्रधान अध्यापिका श्रीमती रचना निगम, शाला के सभी शिक्षक एवं 11 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

