तरूणा देशमुख होंगी श्रीराम जन्मोत्सव समिति रिसाली प्रखण्ड महिला शाखा के अध्यक्ष , चार महामंत्री भी बनाए गए

तरूणा देशमुख होंगी श्रीराम जन्मोत्सव समिति रिसाली प्रखण्ड महिला शाखा के अध्यक्ष , चार महामंत्री भी बनाए गए


तरूणा देशमुख होंगी श्रीराम जन्मोत्सव समिति रिसाली प्रखण्ड महिला शाखा के अध्यक्ष , चार महामंत्री भी बनाए गए

भिलाई नगर 25 अगस्त । श्रीराम जन्मोत्सव समिति संगठन स्तर पर लगातार मजबूत हो रही है और जमीनी स्तर पर जनहित में कार्य करने वाली महिलाओं को समिति में मौका दे रही है। श्रीराम जन्मोत्सव समिति जिला भिलाई के मुख्य शाखा के अध्यक्ष सेवक राम साहू की अनुशंसा पर एवं युवा शाखा के जिला अध्यक्ष मनीष पाण्डेय की अनुमति से जिला महिला शाखा के अध्यक्ष श्रीमती मंजू दुबे ने श्रीराम जन्मोत्सव समिति रिसाली प्रखण्ड एवं विभिन्न प्रखण्डों की महिला शाखा के अध्यक्षों एवं महामंत्रियों की घोषणा की।

जिसमें वैशाली नगर प्रखण्ड महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती राबड़ी देवी को नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में कुम्हारी प्रखण्ड अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता कुषवाहा एवं महामंत्री श्रीमती मंजू वर्मा, श्रीमती प्रियंका कुशवाहा, श्रीमती कुमारी नेहा वर्मा तथा खुर्सीपार प्रखण्ड अध्यक्ष श्रीमती सिद्धी साहू  को नियुक्त किया गया है। इसी के अन्तर्गत जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रीना नैयर, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती लता गेन्द्रे, श्रीमती सुरेखा खटीक, जिला मंत्री श्रीमती नसीमा खातून, श्रीमती निर्मला कश्यप, श्रीमती अन्नू खिलेश्वरी धलेन्द्र, श्रीमती कुलविन्दर कौर, श्रीमती गीता विश्वकर्मा, श्रीमती जमुना धनकर तो बनाया गया है। वहीं जिला कार्यकारिणी मेंश्रीमती अमृता साहू एवं श्रीमती सोनाली शर्मा की नियुक्ति की गयी है।  श्रीमती मंजू दुबे ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि संगठन को और मजबूत बनाने विभिन्न प्रखण्डों के कर्मठ एवं निष्ठावान रामभक्त बहनो को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है। हमारे सभी बहने पूरी निष्ठा से धर्म रक्षा के साथ-साथ सामाजिक हितों से जुड़े मुद्दो को लेकर सक्रिय रहते है।