हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रतिभावान विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, उत्साहवर्धन एवं आशीर्वाद देने पहुंचे पूर्व खेरथा विधायक डॉ. देवांगन
भिलाईनगर 7 अगस्त । हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा आज कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण होनहार विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित खेरथा के पूर्व विधायक एवं चिकित्सा क्षे़त्र में ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ. बालमुकुंद देवांगन का पुष्प गुच्छ से प्राचार्या श्रीमती मनप्रीत फूलमाली एवं शाला के निर्देशक बृजमोहन उपाध्याय द्वारा स्वागत किया गया।
तत्पश्चात् 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में ए विशाल, हिमांशी वर्मा, रंजना भारती, आदित्य नायक, आकृति साहू, दीपू सिंह इसी प्रकार 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वालों में तेजेस्वनी साहू, लोकेश साहू, अक्षय कुमार सोनी, अंकिता वर्मा, तान्या भारदीया तथा अनिघा रंगारी का सम्मान मुख्य अतिथि डॉ. बालमुकुंद देवांगन द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
शांलेय निर्देशक बृजमोहन उपाध्याय ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने उदबोधन में कहां की आप सभी को अपने-अपने प्रिय क्षेत्रों मे नींव का पत्थर बनना है। शाला या प्रदेश का ही नहीं वरन देश का भी नाम रोशन करना है। मुख्य अतिथि डॉ. बालमुकुन्द देवांगन ने अपने आशीर्वचन मे कहा कि विद्यार्थी छोटे शहर से हो या बडे शहर से, यह मायने नहीं रखता अपितु दृढ़ संकल्प और लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की लालसा और पाने का प्रयास ही आपके भविष्य को उज्जवल बनाएगी और सफलता दिलाएगी। प्राचार्या श्रीमती मनप्रीत फुलमाली ने भी कहा कि सतत् प्रयास एवं निर्धारित ध्येय ही आपके भविष्य को सफल बनाएगा। स्कूल के विद्यार्थी विश्व में अपना वर्चस्व कायम करें यह उनका सपना है जिसे पूरा करने का दायित्व शाला के विद्यार्थियों पर है।
विद्यार्थियों द्वारा केक काटने के पश्चात् फलदार वृक्ष आम का पौधरोपण किया गया, जिससे विद्यार्थियों को इसी वृक्ष की तरह ही मीठे व परोपकारी बनने की सीख मिले। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकगण के अलावा अविभावकों की उपस्थिति सराहनीय रही।