टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश से होगा शिफ्ट , UAE प्रबल दावेदार, श्रीलंका और जिम्बाब्वे भी रेस में, बीसीसीआई कर चुका है मना

टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश से होगा शिफ्ट , UAE प्रबल दावेदार, श्रीलंका और जिम्बाब्वे भी रेस में, बीसीसीआई कर चुका है मना


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 19 अगस्त । विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश से शिफ्ट हो सकता है। टूर्नामेंट 3 से 20 अक्टूबर तक होना है। बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से इंटरनेशनल किकेट काउंसिल इसे शिफ्ट करने का फैसला कर सकता है। विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी के विकल्प पर UAE सबसे आगे हालांकि श्रीलंका और जिंबॉब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भी बांग्लदेश से टूर्नामेंट शिफ्ट किए जाने पर अपने यहां कराने को लेकर रुचि दिखाई है।

यूएई की दावेदारी मजबूत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश से शिफ्ट किए जाने पर UAE इसकी मेजबानी का प्रबल दावेदार है। UAE में दुबई, अबू धाबी और शारजाह में इंटरनेशनल स्टेडियम है। UAE पहले भी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर चुका है। साल 2021 में कोरोना की वजह से भारत में होने वाले मेंस टी-20 वर्ल्ड कप UAE में करवाया गया था। हालांकि इसकी मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास ही थी।

BCCI ने भारत में कराने के से किया इनकार

भारत विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करेगा, क्योंकि BCCI ने ICC का वह ऑफर ठुकरा दिया है, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते भारत में टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव दिया था।

BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने गुरुवार को मुंबई स्थित टाइम्स ऑफ इंडिया के ऑफिस में दिए गए इंटरव्यू में कहा- ‘अगले साल विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की हम मेजबानी कर रहे हैं। ऐसे में हम यह संकेत नहीं देना चाहते हैं कि हम लगातार अपने ही घर में वर्ल्ड कप कराना चाहते हैं।’

यहां शाह ने बताया कि बेंगलुरु में नया NCA नई सुविधाओं के साथ अब तैयार है। इसकी सुविधाओं का इस्तेमाल अन्य खेलों के ओलिंपियन भी कर सकेंगे।

10 टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में लेंगी हिस्सा

बांग्लादेश में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 18 दिनों में 23 मैच आयोजित किए जाएंगे।


ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल

Oplus_131072

दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में

सेमीफाइनल में दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें पहुंचेंगी। पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को सिलहट में और दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा। वहीं 20 अक्टूबर को फाइनल ढाका में ही खेल जाएगा।