T20 वर्ल्ड कप : सेमी फाइनल की रेस में पहुंचने वाली पहली टीम बनी भारत, ग्रुप 2 में अभी तक धुंधली है तस्वीर

T20 वर्ल्ड कप : सेमी फाइनल की रेस में पहुंचने वाली पहली टीम बनी भारत, ग्रुप 2 में अभी तक धुंधली है तस्वीर


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 23 जून। T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। अफगानिस्तान की इस जीत से सुपर-8 राउंड में ग्रुप-1 का समीकरण काफी रोचक हो गया है। इस ग्रुप से भारतीय टीम सेमीफाइनल में एंट्री की सबसे मजबूत दावेदार बनी हुई है। साथ ही अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भी होड़ में कायम है। गणित के लिहाज से बांग्लादेश भी रेस में है लेकिन उसकी संभावना सबसे कम हो गई है।

ग्रुप-1 में शीर्ष स्थान पर है भारत

टीम इंडिया ने सुपर-8 में अब तक अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराया है। भारत के 4 पॉइंट्स हैं और नेट रन रेट 2.425 का है। इस ग्रुप की बाकी सारी टीमें नेट रन रेट के मामले में भारत से काफी पीछे हैं।

क्या भारत का सेमीफाइनल खेलना तय है ?

लगभग तय है। इस पोजिशन से भारत का सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना काफी मुश्किल है। यह तभी हो सकता है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को 41 या इससे ज्यादा रन से हरा दे और साथ ही अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को 83 या इससे ज्यादा रन से हराए। वैसे क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं माना जाता लेकिन एक साथ इन दो शर्तों का पूरा हो पाना काफी मुश्किल है।

टॉप फिनिश के लिए जीत सबसे बेहतर उपाय

भारतीय टीम अंतिम चार में पहुंचती है तो उसका सेमीफाइनल मैच गुयाना में होगा। उस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है और बारिश की 70% तक आशंका है। अगर वह सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द होता है तो सुपर-8 में टॉप फिनिश कर वहां तक पहुंची टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
भारत अगर आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वह बिना किसी अगर-मगर के ग्रुप-1 में टॉप फिनिश कर लेगा। हार की स्थिति में भी भारत टॉप फिनिश कर सकता है लेकिन तब यह देखना होगा कि उसका नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर रहे।

ग्रुप 2 में अब तक तस्वीर साफ नहीं

ग्रुप-2 में 2 ही मैच बाकी हैं, इनसे सेमीफाइनल की 2 टीमें तय होंगी। आज रात 8 बजे से इंग्लैंड और अमेरिका के बीच मैच शुरू हो चुका है। वहीं ग्रुप का आखिरी मैच कल सुबह 6 बजे से वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।