T20 World Cup 2024: सात टीमों ने सुपर-8 के लिए किया क्वालिफाई, अब भी बाकी है एक जगह; 17 जून को होगा तय

T20 World Cup 2024: सात टीमों ने सुपर-8 के लिए किया क्वालिफाई, अब भी बाकी है एक जगह; 17 जून को होगा तय


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 16 जून । टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-8 राउंड 19 जून से शुरू होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लीग राउंड अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। चार ग्रुप में बंटी 20 टीमों में से सात टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। शनिवार तक यह संख्या छह थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को एकतरफा अंदाज में हराकर इंग्लैंड की भी सुपर-8 में एंट्री करा दी।

इंग्लैंड ने किया सुपर-8 के लिए क्वालिफाई

ग्रुप बी का समीकरण काफी जाटिल था। ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीन मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया था। वहीं इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के समान अंक थे। इंग्लैंड का नेटरनरेट स्कॉटलैंड से अधिक था ऐसे में वह दूसरे स्थान पर थी। टीम के क्वालिफाई करने के लिए अहम था कि स्कॉटलैंड अपना आखिरी मैच हार जाए ऑस्ट्रेलिया ने यह इच्छा पूरी कर दी। उसकी जीत ने स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और इंग्लैंड की इच्छा पूरी कर दी।

ग्रुप डी में अब भी साफ नहीं है स्थिति

ग्रुप ए से भारत और अमेरिका ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया है। पाकिस्तान उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गया। ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अगले राउंड में पहुंचे हैं। तीसरे ग्रुप से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज टॉप 2 स्थानों पर रहे और न्यूजीलैंड की टीम पहली बार ग्रुप राउंड से बाहर हुई। ग्रुप डी से अब तक केवल साउथ अफ्रीका ही क्वालिफाई कर पाया है। दूसरे स्थान के लिए बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच कशमकश चल रही है। ग्रुप डी की तस्वीर 17 जून के बाद ही साफ हो पाएगी। इस दिन बांग्लादेश एवं नेपाल का मैच एवं 17 जून को ही नीदरलैंड एवं श्रीलंका का मैच होना है। दोनों मैच के परिणाम ही सुपर -8 की आठवीं टीम तय करेगी।