सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 29 जून । आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक-आउट मैचों में जब भी रिचर्ड केटलब्रॉ रहे हैं, भारतीय टीम को उस मैच में पराजय मिली है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण भारत पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा था और रिचर्ड कैटलब्रॉ उस मैच में मैदानी अंपायर थे.
T20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल मैच में रोहित शर्मा के धमाकेदार अर्द्धशतक के बाद कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की फिरकी के जादू के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 जून शनिवार को खिताबी भिड़ंत होगी. भारत ने 2014 के बाद पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले कभी भी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंची है. दोनों ही टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं और फाइनल में जहां एक टीम का स्वप्न पूरा होगा तो दूसरी टीमें की उम्मीद टूटेगी. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया अपने एक दशक से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करेगाी. हालांकि, उससे पहले भारतीय टीम को जोर का झटका धीरे से लगा है. दरअसल, बीते कुछ सालों से आईसीसी के नॉकआउट मैचों में भारतीय टीम के लिए पनौती साबित हुए रिचर्ड केटलब्रॉ फाइनल के लिए अंपायरों के पैनल का हिस्सा है.
फाइनल मैच के ये है अंपायर
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए आईसीसी ने अंपायर के पैनल का निर्धारण कर दिया है. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड के क्रिस गैफ़नी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर होंगे, जबकि रिचर्ड केटलब्रॉ को टीवी अंपायर नियुक्त किया गया है. वहीं रॉडने टकर मैच के लिए चौथे अंपायर की भूमिका में होंगे. आईसीसी टूर्नामेंट में जब भी नॉक-आउट मैचों में रिचर्ड केटलब्रॉ रहे हैं, भारतीय टीम को उसे मैच में हार बका सामना करना पड़ा है हालांकि, भारतीय टीम इस बार इस जिंक्स को जरुर तोड़ना चाहेगी.
भारत टीम की ‘पनौती’ हैं रिचर्ड केटलब्रॉ
आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक-आउट मैचों में जब भी रिचर्ड केटलब्रॉ रहे हैं, भारतीय टीम को उस मैच में हार मिली है. भारत पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा था और रिचर्ड कैटलब्रॉ उस मैच में मैदानी अंपायर थे. भारतीय टीम को साल 2021 में हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से शिकस्त मिली थी और केटलब्रॉ इस मैच के लिए टीवी अंपायर थे.
भारतीय टीम 2023 में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी थी . इससे पहले, 2019 में भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारा था और दोनों मैच में रिचर्ड कैटलब्रॉ मैदानी अंपायर थे. 2015 में हुए वनडे विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी और रिचर्ड कैटलब्रॉ इस मैच के लिए मैदानी अंपायर थे और भारत को उसमें हार मिली थी.
भारत को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम 2014 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. रिचर्ड कैटलब्रॉ इस मैच के लिए मैदानी अंपायर थे. भारत को इस मैच में भी फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. भारत 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था। इस मैच में रिचर्ड कैटलब्रॉ मैदानी अंपायर थे. यह सारे मैच में भारत की हर रिचर्ड केटलेब्रा को भारत के लिए सबसे बड़ी पनौती साबित करता है.