T20 WC 2024: विश्व कप इतिहास में पहली बार विजेता टीम को मिलेगी इतनी प्राइज मनी

T20 WC 2024: विश्व कप इतिहास में पहली बार विजेता टीम को मिलेगी इतनी प्राइज मनी


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 05 जून। टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से हो गया है। इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही है। वहीं इस बार विश्व कप में टीमों पर पैसों की बरसात होने वाली है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। 2 से 29 जून तक होने वाले इस मेगा इवेंट में आईसीसी करोड़ों रूपये बांटने वाली है।

विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश

इस बार टी20 विश्व कप विजेता टीम मालामाल होने वाली है। क्योंकि विश्व कप के इतिहास पहली बार विजेता टीम को इतनी ज्यादा प्राइज मनी मिलने वाली है। इस बार विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर लगभग 20.36 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। आज तक इतनी प्राइज मनी किसी भी विजेता टीम को नहीं मिली है। इसके अलावा बात अगर उपविजेता टीम की करे तो फाइनल में हारने वाली टीम को लगभग 10.64 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

विश्व कप में इतने पैसे बांटेगी आईसीसी

टी20 विश्व कप में इस बार आईसीसी लगभग 93.51 करोड़ रुपये बांटने वाली है। पहले और दूसरे राउंड तक जीतने वाली टीमों को पैसे मिलने वाले हैं। इस प्रकार से सभी टीमों को मिलने वाले है पैसे…

20.36 करोड़ रुपये (विजेता)
10.64 करोड़ रुपये (उप-विजेता)
6.54 करोड़ रुपये (सेमीफाइनल)
3.17 करोड़ रुपये (दूसरे राउंड से बाहर)
2.05 करोड़ रुपये (9 से 12 स्थान)
1.87 करोड़ रुपये (13 से 20 स्थान)
25.89 लाख रुपये (पहले-दूसरे राउंड में जीत)

20 टीम, 9 मैदान और 55 मैच


इस बार विश्व कप यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही है, जिनके बीच 55 मैच खेले जाएंगे। 20 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज में कुल 40 मैच खेले जाएंगे। 9 मैदानों पर ये सभी मैच खेले जाएंगे। जिसमें 3 मैदान यूएसए और 6 मैदान वेस्टइंडीज के है।