दुर्ग संभाग में स्वाइन फ्लू की दस्तक, भिलाई के एक निजी अस्पताल में बुजुर्ग की मौत

दुर्ग संभाग में स्वाइन फ्लू की दस्तक, भिलाई के एक निजी अस्पताल में बुजुर्ग की मौत


दुर्ग 28 अगस्त । बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सहसपुर में स्वाइन फ्लू से 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। साजा ब्लाक के डीएमओ डॉक्टर अश्वनी कुमार वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। बुखार व सीने में दर्द होने पर बुजुर्ग को अस्पताल ले गए थे। भिलाई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार रात उसने दम तोड़ दिया। स्वाइन फ्लू से जिले में मौत का यह पहला मामला है। इससे पहले कवर्धा में 4 साल की बच्ची के मौत की खबर आई थी। मृतक रामेश्वर पिता अजीत साहू (72) ग्राम सहसपुर का रहने वाला था। बुखार व सीने में दर्द व सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजन उसे इलाज के लिए धमधा के निजी अस्पताल ले गए थे। वहां डॉक्टर ने जांच के बाद मरीज को रायपुर ले जाने की सलाह दी। एम्स रायपुर में जांच के बाद डॉक्टर ने बुजुर्ग की गंभीर स्थिति को देखते हुए किसी दूसरे अस्पताल में ले जाने कहा। इस पर परिजन उसे भिलाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां शुक्रवार रात को बुजुर्ग की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गई है।

गांव से आधा किलोमीटर दूर गड्ढा खोदकर शव को दफनाया

शनिवार को भिलाई से मुक्तांजली वाहन में शव को सहसपुर गांव लाया गया। यहां गांव से आधा किमी दूर जगह पर जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर कोविड प्रोटोकाल के तहत डॉक्टरों की टीम ने पीपीई किट पहन शव को दफनाया। साजा बीएमओ डॉ. एके वर्मा ने बताया कि डॉक्टर की टीम को मृतकों के परिजनों की जांच करने भेजा गया है। परिजनों को दवाई दी जाएगी।

पुणे व नासिक से लौटे थे मृतक के बेटा-बेटी, उनकी भी जांच
मृतक का बेटा नासिक (महाराष्ट्र) और बेटी पुणे (महाराष्ट्र) में रहते हैं। कुछ दिन पहले दोनों अपने गांव सहसपुर आए हैं। साजा बीएमओ डॉ. वर्मा ने बताया कि फिलहाल परिजनों को दवा दी जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य जांच भी किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गलियों की सफाई नहीं होने से गंदगी पसरी हुई है। प्रतिदिन बुखार, सर्दी- खांसी के करीब 25 मरीज आसपास के गांवों में पहुंचकर इलाज करा रहे हैं।

16 को लिया गया का सैंपल 20 को मिली थी पॉजिटिव रिपोर्ट

साजा बीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार वर्मा ने बताया कि भिलाई के एक निजी अस्पताल में बुजुर्ग काे गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था। वहां उनका इलाज चल रहा था। 16 अगस्त को बुजुर्ग का ब्लड सैंपल लेकर इसे जांच के लिए भेजे थे । 20 अगस्त को जांच रिपोर्ट आने पर डाक्टर ने स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की थी।