स्वाधीनता दिवस के अमृत महोत्सव में बच्चों को बांटी मिठाई, पर्यावरण बचाने लगाए पौधे

स्वाधीनता दिवस के अमृत महोत्सव में बच्चों को बांटी मिठाई, पर्यावरण बचाने लगाए पौधे


स्वाधीनता दिवस के अमृत महोत्सव में बच्चों को बांटी मिठाई, पर्यावरण बचाने लगाए पौधे

भिलाईनगर 17 अगस्त । लायंस क्लब  भिलाई पिनेकल ने स्वाधीनता दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। अध्यक्ष रेवेका बेदी ने पिनेकल ऑफिस के सामने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी ने समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाया। सारे सदस्य देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर इस उत्सव में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में गोदित शाला के एवं मॉडल टाउन के बच्चों ने भी भागीदारी दी।

सभी बड़ों एवं बच्चों के बीच मिठाई बांटी गई। इसके बाद नेहरू नगर गुरुद्वारा परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ, जिसमें सदस्यों ने उत्साहजनक भागीदारी दी और विभिन्न फलदार पौधों का रोपण किया। सचिव उर्मिला ताओरी और कोषाध्यक्ष निधि कुमार ने सभी सदस्यों और उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए स्वाधीनता दिवस का महत्व बताया। इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन सरिता राठौर, चार्टर प्रेसीडेंट विभा भूटानी एवं लायंस पिनेकल के सभी सदस्य उपस्थित थे।