एक्टर सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध दुर्ग स्टेशन से पकड़ाया

एक्टर सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध दुर्ग स्टेशन से पकड़ाया


🛑 मुंबई पुलिस के इनपुट पर आरपीएफ दुर्ग ने की कार्यवाही

सीजी न्यूज ऑनलाइन 18 जनवरी । अभिनेता सैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर को रेलवे पुलिस फोर्स दुर्ग के द्वारा आज रेलवे स्टेशन दुर्ग पर ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से दोपहर 1:30 बजे के करीब पकड़ा गया है। आरपीएफ पोस्ट दुर्ग के प्रभारी संजीव के सिन्हा ने सीजी न्यूज ऑनलाइन से दूरभाष पर चर्चा में मुंबई पुलिस के द्वारा जो स्केच भेजा गया था और जो जानकारी दी गई थी उसके आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया है।

परंतु यह हमलावर है अथवा नहीं है इसकी पुष्टि मुंबई पुलिस के द्वारा ही की जाएगी। इसकी दुर्ग के आरपीएफ पोस्ट के अंदर किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है पोस्ट के प्रवेश द्वार पर लगे चैनल गेट को बंद कर ताला लगा दिया गया है। हालांकि आरपीएफ दुर्ग को मुंबई पुलिस से संदिग्ध को पकड़ने के लिए इनपुट मिला था।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुंबई से कोलकाता जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में अभिनेता सैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर के सफर करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही आफ दुर्गा अलर्ट मोड में आ गई ट्रेन के दोपहर 1:30 बजे के करीब दुर्ग पहुंचने पर आरपीएफ द्वारा जनरल डिब्बे में सफर कर रहे एक संदिग्ध को पकड़ा गया । इसके बाद आफ के द्वारा उक्त संदिग्ध को दुर्ग स्टेशन पर स्थित आफ पोस्ट ले जाया गया। करीब 4 घंटे हो चुके हैं । उक्त संदिग्ध को आरपीएफ द्वारा हिरासत में रखा गया है।

रात 8:00 बजे पहुंचेगी मुंबई पुलिस

उक्त संदिग्ध को आफ दुर्गा के द्वारा मुंबई पुलिस के इनपुट पर ही पकड़ा गया था सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात 8:00 बजे के करीब मुंबई पुलिस दुर्ग पहुंचेगी उसके बाद जांच आगे बढ़ेगी।

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर अटैक 16 जनवरी को हुआ था। अभिनेता के मुंबई में स्थित घर पर घुसकर रात के 2 बजे धारदार हथियार से हमला किया है. सैफ अली खान के शरीर पर 6 बार वार किया गया है. एक्टर को फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति में लगातार सुधार होना अस्पताल सूत्रों ने बताया है।