भिलाई नगर, 30 सितंबर। निगम कार्यो में कसावट लाने अपर आयुक्त ने निगम के विभिन्न विभागों का आकस्मिक निरीक्षण कर विभागों में अधिकारी एवं कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति की जांच की और अनुपस्थित के विरूद्ध एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं।
आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम के सुपेला मुख्य कार्यालय सहित सभी जोन कार्यालय में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्यालयीन समय 10 बजे उपस्थिति की अनिवार्यता को देखने अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने मुख्य कार्यालय के सभी विभागों में आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री द्विवेदी सबसे पहले जनगणना, महिला बाल विकास, स्टोनो कक्ष, अधीक्षण अभियंता कक्ष होते हुए निगम के सभी 28 कक्षों का निरीक्षण कर उपस्थित तथा अनुपस्थिति अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जांच की। उन्होंने उपस्थिति पंजी को जब्त करवा कर स्थापना शाखा को निर्देश दिये है कि आनलाईन उपस्थिति निष्ठा एप्प से मिला कर अनुपस्थित के विरूद्ध एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही करें। उसी प्रकार जोन कार्यालय में भी अधिकारी एवं कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति की जांच की गई है। स्थापना शाखा द्वारा आनलाईन निष्ठा एप्प में दर्ज अवकाश तथा अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी तैयार की जा रही है।
निगम कार्यों में कसावट लाने अपर आयुक्त द्विवेदी का औचक निरीक्षण 🛑 कार्य स्थल पर नहीं मिले लोगों का कटेगा वेतन