शातिर वाहन चोरों को धर दबोचा सुपेला पुलिस ने, बाइक बेचने तलाश रहे थे ग्राहक, आधा दर्जन मोटरसाइकिल जप्त

शातिर वाहन चोरों को धर दबोचा सुपेला पुलिस ने, बाइक बेचने तलाश रहे थे ग्राहक, आधा दर्जन मोटरसाइकिल जप्त


भिलाई नगर 21 जून । सुपेला पुलिस के द्वारा 06 मोटर सायकल के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा गया है । दोनों ही आरोपी चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। जप्त आधा दर्जन वाहनों की कीमत ढाई लाख रुपए बताई गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि आज सुबह 9:00 बजे करीबन मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि दो व्यक्ति सुपेला चौक के पास मोटर सायकल बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सुपेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पहुंची । पुलिस को देखकर दोनो संदेही मौके से भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनो संदेहियो से पूछताछ करने पर अपना नाम सूरज साव एवं राजेश यादव सुपेला के रहने वाले बताये। बाइक शासकीय अस्पताल सुपेला के पास से चोरी करना स्वीकार किया। इसी तरह शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी से 02 मोटर सायकल एवं 03 अन्य स्थानो से कुल 06 मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये। दोनो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश सिंह, प्र.आर. उपेन्द्र सिंह, प्र.आर. प्रहलाद बाजपेयी, प्र.आर. मोहित तिवारी, आर. विशाल सिंह, विकास तिवारी, अभय सिंह का विशेष योगदान रहा।

आरोपी – 01 सूरज साव पिता मुकेश साव उम्र 25 साल निवासी न्यू कृष्णा नगर धनवंतरी स्कूल के पास सुपेला। 02 राजेश यादव पिता भुवन यादव उम्र 46 साल निवासी कृष्णा नगर सुपेला।
जप्ती – मो.सा. स्प्लेंडर प्लस सीजी 25 एच 0829, मो.सा. स्प्लेंडर प्रो सीजी 04 केडी 1194, हीरो स्प्लेंडर सीजी 05-ए 7033, हीरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस सीजी 07 जे-5090, हीरो एचएफ डिलक्स सीजी 07 सीसी 8352, कुल कीमती – 2,40,000 रूपये।