कल से ऑनलाइन प्रारंभ होंगी सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विवि की सत्रांत परीक्षाएँ

कल से ऑनलाइन प्रारंभ होंगी सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विवि की सत्रांत परीक्षाएँ


कल से ऑनलाइन प्रारंभ होंगी सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विवि की सत्रांत परीक्षाएँ 

भिलाई नगर, 1 जून। पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर की सत्र् 2022 की सत्रांत परीक्षाए 2 जून से 8 जून के मध्य संपन्न होंगी। शासन के निर्देशानुसार परिक्षायें ऑनलाइन मोड से संचालित होंगी। उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण अध्ययन केन्द्रों द्वारा आरंभ कर दिया गया है। कार्यालयीन दिवस पर विद्यार्थी उत्तर पुस्तिकाओं को केन्द्रों से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम समय सारणी घोषित कर दी गई है। बीए,   बीएससी, बीकाम एवं बीबीए प्रथम वर्ष की परीक्षाओं के सभी प्रश्न पत्र 2 जून को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जावेंगे। कठिनाई होने पर परिक्षार्थियों को व्हाट्सअप समूह के माध्यम से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। बीए,  बीकाम एवं बीबीए द्वितिय वर्ष की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र 6 जून से परिक्षार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे जबकि बीएससी द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र 4 जून को मिलेंगे। बीए, बीएससी, बीकाम एवं बीबीए तृतीय वर्ष की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र 7 जून को उपलब्ध कराए जाएंगे। स्नातकोत्तर डिप्लोमा व स्नातकोत्तर परीक्षाओं के प्रश्नपत्र 8 जून को परीक्षार्थथियों को उपलब्ध होंगे। बीएड एवं डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रश्न पत्र  8 जून को अपलोड किये जावेंगे।

क्षेत्रीय समन्वयक डा. डीएन शर्मा ने बताया कि प्रश्नक्षपत्र प्राप्त करने की निर्धारित तिथि के पश्चात् सातवें दिन परिक्षार्थियों को अपने अध्ययन केन्द्र में लिखित उत्तर पुस्तिकाएँ जमा करना होगा। यह आवश्यक है कि उत्तर पुस्तिकाएँ लेने व जमा करने हेतु परीक्षार्थी को अध्ययन केन्द्र में एडमिट कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि दुर्ग संभाग में सभी जिला व विकासखंड मुख्यालयों पर स्थित शासकीय महाविद्यालयों में स्थित सभी अध्ययन केन्द्रों के को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके आलावा सुविधा की दृष्टि से समाधान (बेमेतरा), रायल कालेज (राजनांदगाँव), भिलाई के मनसा, शंकराचार्य. साईं महाविद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।