सीजी बोर्ड दसवीं में सुमन और सोनाली, बारहवीं में रितेश ने किया टॉपर, शिक्षा मंत्री ने घोषित किए परिणाम

सीजी बोर्ड दसवीं में सुमन और सोनाली, बारहवीं में रितेश ने किया टॉपर, शिक्षा मंत्री ने घोषित किए परिणाम


सीजी बोर्ड दसवीं में सुमन और सोनाली, बारहवीं में रितेश ने किया टॉपर, शिक्षा मंत्री ने घोषित किए परिणाम

रायपुर, 14 मई। सीजी बोर्ड में 10वीं में रायगढ़ की सुमन और 12वीं में बालोद के रितेश ने टॉप किया है। हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा के ये परीक्षा परिणाम आज 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किये। दसवीं की परीक्षा में 74.23% स्टूडेंट्स पास हुए जिनमें लड़कियों का प्रतिशत 78.84 और लड़कों का प्रतिशत 69.7 रहा। बारहवीं की परीक्षा में 79.30 फीसदी स्टूडेंट पास हुए। इसमें लड़कियों का प्रतिशत 81.15 और लड़कों का प्रतिशत 77.0 3 रहा।

गौरतलब हो कि दसवीं की परीक्षा में 3 लाख 63,श हजार 301 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिसमें 2 लाख 69 हजार 478 बच्चे पास हुए हैं जबकि बारहवीं की परीक्षा में 2 लाख 87 हजार 673 स्टूडेंट्स में से 2 लाख 27 हजार 991 पास हुए हैं। स्टूडेंट्स रिजल्ट मण्डल की वेबसाईट https://www.cgbse.nic.in और https://www.results.cg.nic.in पर देखे जा सकेंगे। विदित हो कि कल ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसमें विद्यार्थी, शिक्षक और पैरेंट्स सुबह 10ः30 बजे से शाम 5 बजे तक कन्फयूजन की स्थिति में बात कर सकेंगे। यह टोल फ्री नम्बर 18002334363 है। इस नंबर पर मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, कैरियर काउंसलर स्टूडेंट्स को रिजल्ट के बाद किसी भी तरह की परेशानी पर बात करेंगे। अगली क्लास में विषयों के चयन के संबंध में बात कर सकेंगे। आज जारी परिणाम में दसवीं की परीक्षा में रायगढ की सुमन पटेल ने मोना मार्डन हायर सेकेंडरी स्कूल बरमकला से कुल प्राप्तांक 600 में से 592 अंक प्राप्त कर 98.67 प्रतिशत लाते हुए तथा कांकेर की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गुंडहर से सोनाली जयदेव ने भी 600 में से 592 अंक हासिल कर 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरीट में प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि बारहवीं में बालोद झलमला शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के रितेश कुमार साहू ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल हिरमी बलौदा बाजार से संजना वर्मा ने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।