12वी वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग फिजिक एंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भिलाई की सुकृति का हुआ 55 किलोग्राम वजन वर्ग के लिए चयन

12वी वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग फिजिक एंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भिलाई की सुकृति का हुआ 55 किलोग्राम वजन वर्ग के लिए चयन


12वी वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग फिजिक एंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भिलाई की सुकृति का हुआ 55 किलोग्राम वजन वर्ग के लिए चयन

दुर्ग 3 सितंबर । चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 29 अगस्त को आयोजित इंडियन टीम सिलेक्शन ट्रायल में छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर एसोसिएशन की तरफ से महिला बॉडीबिल्डर सुकृति आचार्य एवं अंतरराष्ट्रीय इंडियन बॉडीबिल्डर्स फेडरेशन के जज  महेंद्र कुमार टेकाम ने भाग लिया । भिलाई सेक्टर 6 की सुप्रिती आचार्य के शानदार प्रदर्शन के कारण उनका सीनियर वूमेन बॉडी बिल्डिंग 55 किलोग्राम वजन वर्ग में चयन हुआ है।  महिला बॉडीबिल्डिंग ग्रुप में भारतीय टीम में अपनी जगह स्थापित की । 12वीं वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग  फिजिक एंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 1 से 7 अक्टूबर तक ताशकंद उज्बेकिस्तान में आयोजित की जा रही है। भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ प्रदेश से महिला बॉडीबिल्डर सुप्रिती एवं जज के रूप में महेंद्र कुमार टेकाम भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र पांडे एवं कोषाध्यक्ष  अरविंद सिंह इंडिया टीम के कोच  राज शेखर राव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील वैष्णव युवा व्यवसाई  आशीष साहनी एवं दुर्ग बॉडीबिल्डिंग जिले के सचिव  अमित बंछोर दुर्ग जिला बॉडी बिल्डिंग के चेयरमैन तुलसी सोनी डायरेक्टर नवीन पटेल तथा  आयरन जिम के सभी मेंबर ने बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं समस्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के महासचिव अरविंद सिंह ने दी।