हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में सेमेस्टर परीक्षा मई-जून के लिए ऑनलाईन आवेदन जमा करें 1 अप्रैल से, प्रायोगिक परीक्षाएं 28 अप्रैल से होगी शुरू

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में सेमेस्टर परीक्षा मई-जून के लिए ऑनलाईन आवेदन जमा करें 1 अप्रैल से, प्रायोगिक परीक्षाएं 28 अप्रैल से होगी शुरू


दुर्ग 31 मार्च । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित सेमेस्टर परीक्षा मई-जून 2024 हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र 01 अप्रैल से 10 अप्रैल तक जमा होंगे। 10 अप्रैल के पश्चात् 15 अप्रैल तक 100 रूपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा किये जा सकेंगे।
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि 19 अप्रैल से 500 रूपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाईन आवेदन जमा किये जा सकेंगे। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाएं मई के द्वितीय सप्ताह से आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इससे पूर्व 28 अप्रैल से 10 मई तक समस्त सेमेस्टर परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित किये जाने के निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन ने समस्त प्राचार्यों को दे दिए है।

डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार सेमेस्टर परीक्षाओं में एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएसडब्लयू, एमलिब, बीपीएड, बीएड, एमएड के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर तथा डीसीए, पीजीडीसीए, पीजी डिप्लोमा इन योगा एण्ड फिलॉसफी द्वितीय सेमेस्टर तथा बीबीए द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर तथा एलएलबी द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर आदि कक्षाओं के मुख्य, एटीकेटी तथा भूतपूर्व परीक्षार्थियों, एलएलएम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर एटीकेटी की परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी। प्रायोगिक परीक्षाओं के संबंध में विश्वविद्यालय पृथक से निर्देश जारी करेगा।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थी कमशः प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर में प्रयोग की गई यूजन आई.डी. एवं पासवर्ड का प्रयोग कर लाग ईन कर परीक्षा फार्म भर सकेंगे। जिन छात्रों के परीक्षा परिणाम रोके गये उन छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी होने के पश्चात् परीक्षा आवेदन फार्म भर सकेंगे।