भिलाई नगर 23 अप्रैल । सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य टीम का चयन कर लिया गया है। खिलाड़ियों यह सभी खिलाड़ी 20 से 25 मई तक कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में आयोजित चैम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
टीम इस प्रकार है: बालक वर्ग – सब-जूनियर – 53 किलोग्राम: मो. रेहान खान (राजनांदगांव), लिएंडर जूड सिम (बिलासपुर), 59 किग्रा : मनमीत सिंह लालवानी (बीएसपी), 66 किग्रा : कृष जोसेफ (कवर्धा), 74 किग्रा : हरीश कुमार कौशिक (बिलासपुर), 83 : किग्रा उत्सव सेन (बालोद), 93 किग्रा :,अरमान गेंड्रे (बिलासपुर), 105 कि.ग्रा, अर्पित पटेल (बेमेतरा), 120 किग्रा : अक्षत सलूजा (बिलासपुर), जूनियर 53 किग्रा : रूपम देवांगन (पंडरिया-कवर्धा), 59 किग्रा : हेमचंद कोर्राम (कांकेर), 66 किग्रा : अवि जायसवाल (बिलासपुर), नासिर हुसैन (रायपुर), 74 किग्रा : शुभम साहू (रायपुर) 74 किग्रा : टेक सिंह (कवर्धा) 83 किग्रा : कुलदीप वर्मा (बीएसपी), योगेन्द्र सिंह ठाकुर (केसीजी), 93 किग्रा : अंकित राजपूत (बिलासपुर), एकलव्य उपाध्याय (बीएसपी), 105 किग्रा : अभिनीत यदु (रायपुर), आकाश शर्मा (बिलासपुर), +120 किग्रा: आयुष कुमार सिंह (बीएसपी)।
बालिका वर्ग; सब जूनियर – 43 किलोग्राम : समृद्धि मिश्रा (बिलासपुर), 47 किलोग्राम : आभा चंद्राकर (महासमुंद), +84 किलोग्राम : अन्नपूर्णा नायक (बीएसपी), जूनियर : 57 किलोग्राम : प्रेरणा नाथवानी (बीएसपी) स्नेहा साह (रायपुर), टीम के कोच / मैनेजर मयंक सिंह (मनेंद्रगढ़) होंगे।
कृष्णा साहू महासचिव, छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीम 20 मई को कुल्हापुर के लिए रवाना होगी ।