4 साल से रुकी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 29 जनवरी को, दुर्ग सहित 5 संभाग में आयोजित, आवेदन करने 3 दिनों तक खुला है लिंक

4 साल से रुकी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 29 जनवरी को, दुर्ग सहित 5 संभाग में आयोजित, आवेदन करने 3 दिनों तक खुला है लिंक


रायपुर, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मंडल ने 975 सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की चार साल से रूकी प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। व्यापमं से जारी आदेश के अनुसार, कल रात 12 बजे से 19 जनवरी तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, जो पहले इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन किए थे, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इन में सूबेदार, उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर, उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह), उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), उप निरीक्षक (कम्प्यूटर), उप निरीक्षक (रेडियो) पर प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन पूर्व में दिनांक 06.11.2022 को अपरान्ह 2:00 से 4:15 बजे तक किया जाना था। अपरिहार्य कारणों की वजह से उक्त भर्ती परीक्षा को स्थगित किया गया था।
वहीं 29 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए संभागीय मुख्यालयों में 5 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर , अंबिकापुर एवं जगदलपुर शामिल है। युवा दिवस के मौके पर सीएम बघेल ने परीक्षा फिर से आयोजित करने की घोषणा की थी।