सेमेस्टर एवं एलएलबी परीक्षा के प्रवेश पत्र 25 मई से डाउनलोड कर सकेंगे विद्यार्थी, रिक्त उत्तर पुस्तिकाएं मिलेगी 27 से, एमए अर्थशास्त्र एवं राजनीतिक शास्त्र के परिणाम घोषित
दुर्ग 17 मई । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के द्वारा द्वितीय चतुर्थ सप्तम सेमेस्टर एवं एलएलबी प्रथम तृतीय पंचम सेमेस्टर एटीकेटी परीक्षाओं का प्रवेश पत्र 25 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा एम ए. अर्थशास्त्र एवं एवं राजनीतिक शास्त्र के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई है।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप द्वारा जारी आदेश में उल्लेखित किया है कि द्वितीय / चतुर्थ / षष्टम सेमेस्टर तथा एलएलबी प्रथम / तृतीय / पंचम सेमेस्टर एटीकेटी परीक्षा मई-जून 2022 ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड से आयोजित की जा रही है। सेमेस्टर परीक्षा 2022 हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत परीक्षार्थियों हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.durguniversity.ac.in से प्रवेश पत्र 25 मई को डाउनलोड कर सकेंगे तथा संबंधित परीक्षा केन्द्रों से रिक्त उत्तरपुस्तिकाए 27 मई से 6 जून तक प्राप्त की जा सकती है ।
उत्तरपुस्तिकाएं केवल परीक्षा केन्द्रों से ही प्रदान की जावेगी।परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र में उल्लेखित परीक्षा केन्द्र से ही उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त करेंगे।
परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका प्राप्त एवं जमा करने के समय प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य होगा। संबंधित परीक्षार्थी को ही उत्तरपुस्तिकाएं प्रदान की जावेगी। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र में उल्लेखित प्रश्नपत्र / विषय का मिलान परीक्षा तिथि के पूर्व ही कर लेवें। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर परीक्षा से पूर्व ही सुधार किया जा सकेगा। परीक्षा पश्चात प्रश्नपत्र / विषय में किसी भी प्रकार का सुधार / संशोधन नहीं किया जायेगा।
एमए अर्थशास्त्र एवं राजनीतिक शास्त्र के परिणाम घोषित
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के वार्षिक परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में एमए अर्थशास्त्र एवं एवं राजनीतिक शास्त्र के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई है । एम ए अर्थशास्त्र का परिणाम 95.89% रहा है। 925 पंजीकृत विद्यार्थी में से 925 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 887 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं । एक परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहा है जबकि 37 के परीक्षा परिणाम रोके गए हैं । एम ए राजनीतिक शास्त्र का परीक्षा परिणाम 96.92% रहा है। कुल 3092 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। जिसमें से 3059 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 33 विद्यार्थी अनुपस्थित थे । कुल 2295 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 17 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। जबकि 77 के परीक्षा परिणाम रोके गए हैं।