डीयू में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम के लिए इस तिथि तक स्टूडेंट्स कर सकेंगे आवेदन

डीयू में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम के लिए इस तिथि तक स्टूडेंट्स कर सकेंगे आवेदन


दुर्ग 04 दिसंबर। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा हेतु आवेदन प्रारंभ हो गया है।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध महाविद्यालयों के बीए/बीएससी / बीकॉम / बीएससी गृह विज्ञान / बीबीए प्रथम सेमेस्टर (राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020) में नियमित / प्राइवेट के रूप में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाईन पद्धति से विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.durguniversity.ac.in द्वारा परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2024 तय की गई है। आगे जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव दिग्विजय कुमार ने बताया कि विद्यार्थी संबंधित महाविद्यालय और परीक्षा केन्द्र में परीक्षा आवेदन 19 दिसंबर 2024 तक जमा कर सकते हैं।
नियमित विद्यार्थी नामांकन आवेदन करने के समय उपयोग की गई यूजर आई. डी. एवं पासवर्ड तथा प्राइवेट विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय उपयोग की गई यूजर आई. डी. का उपयोग कर परीक्षा आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। यदि परीक्षा आवेदन करने में छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या का सामना करना पड़े तो वें विश्वविद्यालय के हेल्पलाईन- Help Desk For Payment Related Queries- 8871580649, Technical Help Desk- 8062526431 Email help desk: onlinehelp@durguniversity.in पर सम्पर्क कर सकेंगे। विद्यार्थी परीक्षा शुल्क विवरण हेतु विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।