स्टूडेंट्स शैक्षणिक संस्थानों से प्राप्त ज्ञान सेवा के रूप में समाज को लौटाए – डॉ वर्गीस

स्टूडेंट्स शैक्षणिक संस्थानों से प्राप्त ज्ञान सेवा के रूप में समाज को लौटाए – डॉ वर्गीस


🛑 सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई में विदाई एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

भिलाई नगर 19 मई। सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई में सोमवार को स्नातकोत्तर, बी.बी.ए., बी.ए.जे.एम.सी., बी.एड. अंतिम सेमेस्टर एवं पी. जी. डिप्लोमा के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ एवं विदाई देने हेतु आयोजित किया गया।

कॉलेज के प्रशासक फादर डॉ. पी.एस. वर्गीस ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी सदैव शिक्षकों से ज्ञान प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी लेने की आदत में रहते हैं और देना भूल जाते हैं, किंतु अब समय आ गया है कि वे समाज को कुछ लौटाएँ और उसकी सेवा करें। जिन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त होती है, उन्हें भी आगे चलकर ज़रूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता करनी चाहिए।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.जी. रॉयमोन ने विद्यार्थियों से सदैव प्रसन्नचित्त, आभारपूर्ण एवं सफल बने रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी ऊर्जा का उपयोग एकता, अखंडता एवं शांति को बढ़ावा देने में करें इसकी शुरुआत स्वयं से, अपने परिवार से, अपने समुदाय से एवं फिर समाज से करें।

अकादमिक डीन एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. देबजानी मुखर्जी ने विद्यार्थियों की तुलना नवजात शिशु से करते हुए कहा कि जिस प्रकार शिशु जन्म के समय गर्भनाल से अलग होता है, उसी प्रकार विद्यार्थी कॉलेज से अलग होकर अपने भविष्य की ओर अग्रसर होते हैं। माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वी. शांति ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एम.ए. इंग्लिश की छात्रा सुश्री खुशबू पट्नायक, एम.एससी. केमिस्ट्री से सुश्री रिया दत्ता शर्मा, बी.एड. से सुश्री शाइनी, बी.बी.ए. से विमल कुमार यादव तथा एम. कॉम. से सुश्री अनन्या तिवारी ने मंच पर आकर अपने अनुभव साझा किए और कॉलेज के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किए गए, जो उनके कॉलेज जीवन की मधुर स्मृतियों को सजीव बनाए रखेंगे। कार्यक्रम की संयोजिका, वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सपना शर्मा ने समस्त अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्नेहिल स्वागत किया। वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. नीलम गांधी ने मंच संचालन का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया, जबकि बी.ए.जे.एम.सी. विभाग के सहायक प्राध्यापक अमिताभ शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।

कॉलेज के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों एवं संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता हेतु भरपूर सहयोग प्रदान किया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक अविस्मरणीय क्षण के रूप में सदा स्मरणीय रहेगा।