स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय घुघुवा के छात्रों ने पेट्रोल स्कैम रोकने बनाया प्रोटोटाइप मशीन, नेशनल इनोवेशन फेस्ट 2.0 में मिला प्रथम पुरस्कार

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय घुघुवा के छात्रों ने पेट्रोल स्कैम रोकने बनाया प्रोटोटाइप मशीन, नेशनल इनोवेशन फेस्ट 2.0 में मिला प्रथम पुरस्कार


दुर्ग 4 दिसंबर । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय घुघुवा(क) के छात्रों द्वारा पेट्रोल स्कैम रखने बनाया गया प्रोटोटाइप मशीन को ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी रायगढ़ के द्वारा आयोजित नेशनल इनोवेशन फेस्ट 2.0 मे प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस फेस्ट में स्कूल के 11 विद्यार्थियों ने पांच प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए थे।


ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के द्वारा विगत दिनों नेशनल इनोवेशन फर्स्ट 2.0 का आयोजन किया था। दुर्ग के ग्राम घुघुवा के 11 छात्र-छात्राओं में गोपेश साहू, कार्तिकेय साहू, राहिल, भूमिका साहू, अनिशा, पूर्वेश साहू, आयुष जोशी, अमित कुमार साहू, गितेश खिलारी, केनिका चंद्राकर, हेमा साहू व श्रीमती मारिया जास्मिन प्रभारी एवं मेंटर के द्वारा 5 मॉडल का प्रदर्शित किया गया। टाप 10 में 2 प्रोटोटाइप का चयन किया गया । प्रोटोटाइप में छात्र आयुष जोशी तथा पुर्वेश (कक्षा ग्यारहवीं कॉमर्स) के पेट्रोल स्कैम को रोकने के लिए जो प्रोटोटाइप को प्रथम स्थान दिया गया। प्रथम पुरस्कार व ₹15000 की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी गई। किसी स्कूल के छात्र गोपेश और साथी ने सातवां स्थान प्राप्त किया । अन्य प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। स्कूल के छात्र छात्राओं की सफलता पर विद्यालय तथा ग्रामवासियों के द्वारा स्वागत किया गया । पुरुषोत्तम तिवारी, शाला समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा, सरपंच लोकेश्वर साहू , जनपद सदस्य ठकेंद्र धनकर सदस्य, ढालसिंह साहू एवं विद्यालय के प्राचार्य जीवन लाल वर्मा, व्याख्याता श्रीमती माधुरी पाल ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामना और आशीर्वाद प्रदान किया।