चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट अन्य कॉलेज में होंगे स्थानांतरित,अमित चंद्राकर का प्रयास हुआ सफल -मुकेश वर्मा

चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट अन्य कॉलेज में होंगे स्थानांतरित,अमित चंद्राकर का प्रयास हुआ सफल  -मुकेश वर्मा


चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट अन्य कॉलेज में होंगे स्थानांतरित,अमित चंद्राकर का प्रयास हुआ सफल  -मुकेश वर्मा 

भिलाईनगर 10 जुलाई । अंतर्राष्ट्रीय मानव-अधिकार संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थय मंत्री,टीएस सिंहदेव व  राज्यपाल  अनुसुइया उइके को साधुवाद देते हुए जनहित में बयान जारी करते हुए कहा कि विगत कई दिनों से स्व चंदूलाल चन्द्राकर अस्पताल के प्रबंधन पर आरोप लगते रहे हैं उनपर आरोप लगाने वाले स्व चंदूलाल चन्द्राकर के प्रपौत्र अमित चन्द्राकर निरंतर अस्पताल के मामले को लेकर संघर्ष कर रहे हैं अमित चन्द्राकर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अस्पताल को बंधक बनाकर लोन लेकर मेडिकल कॉलेज खोलने  व प्रबंधन द्वारा कई अनियमितताएं का विरोध करते रहें हैं वर्मा ने कहा है अमित चन्द्राकर के द्वारा छत्तीसगढ़ के पृत पुरुष स्व चंदूलाल चन्द्राकर की छबि धूमिल होने से बचाने , भूपेश बघेल  से मांग की थी कि चंदूलाल चन्द्राकर अस्पताल को सरकार द्वारा चलाया जाये मुख्यमंत्री  ने संज्ञान में लेते हुए उक्त अस्पताल को अधिग्रहण करने की घोषणा की जिसका श्रेय अमित चन्द्राकर को जाता है वर्मा ने कहा अधिग्रहण के प्रतिक्रिया के चलते मेडिकल कॉलेज के बच्चों का भविष्य अंधकार में दिख रहा था । इस पर विचार करते हुए अमित चन्द्राकर के द्वारा जनहित में मेडिकल कॉलेज के बच्चो के भविष्य को कैसे बचाया जा सकता है उस पर गहनता से विचार कर फिर एक बार जनहित के लिए राज्य सरकार व  राज्यपाल के समक्ष बच्चों की समस्याओं से अवगत कराते हुए बच्चों के हितों में प्रस्ताव रखा छत्तीसगढ़ के जनता के हितों के लिए सतत् प्रयास करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव एवं राज्यपाल ने बच्चों के हितों में फैसला लिया जो अति सराहनीय है। राज्य सरकार की पहल से मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट अन्य काॅलेजों में सिफ्ट किया जाना तय किया गया है। वर्मा ने कहा इस प्रकार के निरंतर जनहित के कार्य करने का नि:संदेह इसका श्रेय भी स्व चंदूलाल चन्द्राकर के प्रपौत्र अमित चन्द्राकर को ही जाता है जिसके लिए राज्य की प्रेस मीडिया डिजिटल मीडिया व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री, टीएस सिंहदेव का अंतरराष्ट्रीय मानव- अधिकार संघ दिल से आभार प्रकट करता है।