शिक्षिका की पिटाई और अपमान से आहत छात्रा ने लगाई फांसी, जांच शुरू

शिक्षिका की पिटाई और अपमान से आहत छात्रा ने लगाई फांसी, जांच शुरू


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 24 सितंबर। बेलतरा के नेवसा स्थित एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा पूनम रजक ने शिक्षिका द्वारा पिटाई और अपमानित किए जाने के बाद घर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्रा को दसवीं कक्षा का एक छात्र परेशान करता था। उसको डांटा गया था, जिसके बाद उसने स्कूल आना बंद कर दिया था। सोमवार को वह छात्र स्कूल आया और बदसलूकी की, जिसके बाद उसे फटकार लगाकर बाहर निकाला गया। प्रबंधन का दावा है कि छात्रा पर प्राचार्य या शिक्षकों ने किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने स्कूल के विद्यार्थियों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने भी मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। समिति को तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम में छात्रा के शरीर पर चोट के गंभीर निशान नहीं हैं।