पानी में डूबने से छात्र की मौत, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा, 1 सितंबर। जिले में परसाखोला झरना के पिकनिक स्पॉट में हादसा हो गया। जहां नहाने गए छात्र की डूबने से मौत हो गई।
बता दें कि छात्र दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए यहां आया हुआ था। इसी दौरान नहाते समय छात्र पानी में डूब गया। दोस्तों की चिख-पुकार के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने छात्र को पानी से बाहर निकाला।
वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है। बालको पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।