सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 22 सितंबर । शहर के बल्देव बाग एरिया में अप लाइन पर मालगाड़ी के सामने कूदकर एमकाम की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। मृतिका छात्रा यामिनी कोमा 23 वर्ष अंबागढ़ चौकी ब्लाक के ग्राम खुर्सीटिकुल की रहने वाली थी। छात्रा के खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। जीआरपी पुलिस ने मेडिकल अस्पताल में पोस्ट मार्टम के बाद स्वजनाें को लाश सौंप दिया है। बताया गया कि घटना गुरुवार देर शाम की है। छात्रा यामिनी बल्देव बाग परियोजना छात्रावास में रहकर एमकाम की पढ़ाई कर रही थी। पिछले डेढ़ साल से यामिनी छात्रावास में ही रह रही थी। खुदकुशी की खबर के बाद छात्रावास में उनके साथ रहने वाली सहेलियां भी हतप्रभ रह गई। जीआरपी पुलिस घटना की जांच कर रही है। रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक भूपेंद्र राठौर ने बताया कि अप लाइन में तीसरे लाइन पर छात्रा की लाश बरामद की गई। घटना की जांच कर रहे हैं। कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस अंदेशा लगा रही है कि प्रेस प्रसंग या किसी अन्य विवाद के कारण छात्रा ने खुदकुशी की है। हालांकि पुलिस ने खुदकुशी के कारणों की पुष्टी नहीं की है। मामला जांच में है। मृतिका छात्रा के मोबाइल फोन का डिटेल खंगाला जाएगा। वहीं उनके साथ रहने वाली सहेलियों से भी पूछताछ की जाएगी।