सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का जमकर करें विरोध : संयुक्त यूनियन

सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का जमकर करें विरोध : संयुक्त यूनियन


🛑 हड़ताल को लेकर इंटक कार्यालय में कन्वेंशन

भिलाई नगर, 06 जुलाई । केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों को लेकर राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों सहित भिलाई की 7 ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रूप से 9 जुलाई को हड़ताल करने का निर्णय लिया है l इसी कड़ी मे रविवार को इंटक कार्यालय में एक कन्वेंशन आयोजित किया गया l जिसमें ट्रेड यूनियनों ने संकल्प लिया कि सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा एवं 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाया जाएगा l

संयुक्त यूनियन के संयोजक एवं इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने बताया के 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनान के लिए इंटक एटक सीटू एचएमएस एक्टू लोइमू एवं स्टील वर्कर्स यूनियन ने इंटक कार्यालय में रविवार को एक कन्वेंशन किया जिसमें 9 जुलाई 2025 की हड़ताल को सफल बनाने की रूपरेखा तय की गई l कन्वेंशन की अध्यक्षता एटक महासचिव विनोद कुमार सोनी ने किया l इस अवसर पर इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया जाएगा अन्यथा भविष्य में श्रमिकों की स्थिति गुलामो जैसी हो जाएगी l केंद्र सरकार की नीतियों से भविष्य में हम कर्मचारियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए आंदोलन धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल भी नहीं कर पाएंगे l इसीलिए हमें एकजुट होकर सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ना है l एचएमएस महासचिव प्रमोद मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से मालिक एवं मजदूर के बीच की खाई और अधिक बढ़ रही है l सरकार सिर्फ निजीकरण करना चाहती है इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा श्रमिक वर्ग को जागरूक करने की जरूरत है l
सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष एसपी डे ने कहा कि देश में लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा हैl अलोकतांत्रिक श्रम संहिता को लोकतांत्रिक आवरण में लपेट कर लाया जा रहा है l सरकार यह बताना चाहती है की नया श्रम कानून श्रमिकों के हित में है लेकिन हकीकत यह है कि वह सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया जा रहा है l
एक्टू महासचिव बृजेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिक वर्ग पर जो हमला किया जा रहा है उससे हम एकताबद्ध होकर ही लड़ सकते हैं l इसलिए देश के सभी श्रमिक वर्ग, मजदूर एवं किसानों को एक साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है l लो ई मू महासचिव सुरेंद्र मोहंती ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा जो फिक्स टर्म नौकरी का कॉन्सेप्ट लाया गया है यह परमानेंट नौकरी पर हमला है l हमें मजदूर वर्ग में वर्गीय चेतना लाने की जरूरत है lसरकार पूंजीपतियों के पक्ष में खड़ी हो गई हैl स्टील वर्कर्स यूनियन के महासचिव नंदकिशोर गुप्ता ने कहा कि सरकार के श्रमिक विरोधी निर्णय को बदलना जरूरी है और यह हम सबके आपसी एकता से ही संभव हो पाएगा सेल प्रबंधन के श्रमिक विरोधी नीतियों का भी हमें डटकर मुकाबला करना पड़ेगा l बैठक की अध्यक्षता कर रहे एटक महासचिव विनोद सोनी ने कहा कि पूंजीवाद संप्रदायवाद साम्राज्यवाद फासिस्टवाद के खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी है ,सरकार जिस तरह से मजदूर वर्ग के खिलाफ कानून ला रही है उससे अब यह जरूरी हो गया है कि मजदूर वर्ग को भी राजनीति में हस्तक्षेप करने की जरूरत है l तभी हम अपने अधिकारों की रक्षा कर पाएंगे l कन्वेंशन में सीटू उपाध्यक्ष डीवीएस रेडी एवं लो ई मू अध्यक्ष डीके सोनी ने भी अपने विचार रखे l

कन्वेंशन में इंटक से वंश बहादुर सिंह अजय कुमार मार्टिन शिव शंकर सिंह रेशम राठौर एवं ज्ञानेंद्र पांडेय एटक से विनोद कुमार सोनी विनय कुमार मिश्रा एच एम एस से प्रमोद मिश्रा सीटू से विजय जांगड़े जगन्नाथ त्रिवेदी एसपी डे, डीडीएस रेड्डी अशोक खरकर एक्टू से बृजेंद्र तिवारी श्याम कुमार साहू अशोक कुमार मिरी रूपेश कुमार भुवन साहू लो ई मू से सुरेंद्र मोहंती डीके सोनी स्टील वर्कर्स यूनियन से नंदकिशोर गुप्ता शामिल थे l