हाउसिंग बोर्ड में कल से राज्य स्तरीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता 🟦 राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन

<em>हाउसिंग बोर्ड में कल से राज्य स्तरीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता 🟦 राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन</em>



भिलाई नगर, 28 अक्टूबर। अनलिमिटेड जूड़ो अकादमी द्वारा दुर्ग जिला एवं छत्तीसगढ़ जूडो संघ के तत्वावधान में 29 अक्टूबर को हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ भिलाई स्थित जूडो क्लब में 23वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता (बालक, बालिका) का आयोजन किया जा रहा है। उक्त राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में राज्य के समस्त पंजीकृत जूडो खिलाड़ी एवं अधिकारी अपने जिला जूडो संघ के अंतर्गत भाग ले सकते हैं।
छत्तीसगढ़ जूडो संघ के सचिव अरूण द्विवेदी ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की आयु 12 वर्ष से अधिक एवं 15 वर्ष से कम होना आवश्यक है। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के पूर्व आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड मूल प्रस्तुत करना होगा। सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में 12-12 वजन समूह में खेली जावेगी। प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ एवं भारतीय जूडो महासंघ के नियम एवं उप नियम के अनुसार होगी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जूडो महासंघ के तत्वाधान में सब जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता कोच्चि केरला मे 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है। प्रदेश जूडो संघ द्वारा आयोजित इस 23वीं राज्य सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों का चयन किया जावेगा।