राज्य स्तरीय ओपन रेपिड शतरंज स्पर्धा का शुभारंभ आज 🟦 दुर्ग में छत्तीसगढ़ के शतरंज खिलाड़ियों का जमावड़ा

<em>राज्य स्तरीय ओपन रेपिड शतरंज स्पर्धा का शुभारंभ आज 🟦 दुर्ग में छत्तीसगढ़ के शतरंज खिलाड़ियों का जमावड़ा</em>



भिलाई नगर, 14 म‌ई। जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सहयोग से खालसा पब्लिक स्कूल में राज्य स्तरीय ओपन रेपिड शतरंज स्पर्धा का उद्घाटन राज्य पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री आरएन वर्मा, खालसा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री अशोक राठी, लोहाना महाजन के अध्यक्ष राजेश राजा, एमआईसी प्रभारी मनदीप सिंग भाटिया, प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूटे, इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े, विमल तिवारी की उपस्थिति में किया गया।
जिला शतरंज संघ अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी ने बताया कि इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। स्पर्धा में आयु सीमा निर्धारित नहीं है अतः इसमें किसी भी उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
इस स्पर्धा में कुल 26 हजार रूपये नगद के 15 पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके आलावा अंडर 7, 9, 11, 13, 15 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की जाएगी। स्पर्धा में बेस्ट दुर्ग, बेस्ट वेटरन, बेस्ट दिव्यांग एवं बेस्ट फीमेल खिलाड़ी को भी ट्राफी प्रदान की जाएगी। विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार तथा अन्य सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।