4 लाख अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर बीएमएस का प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन 3 मार्च को, भिलाई से बीएमएस के 500 से ज्यादा कार्यकर्ता कूचा करेंगे विधानसभा रायपुर

4 लाख अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर बीएमएस का प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन 3 मार्च को, भिलाई से बीएमएस के 500 से ज्यादा कार्यकर्ता कूचा करेंगे विधानसभा रायपुर



भिलाई नगर 1 मार्च । छत्तीसगढ़ बीएसएस द्वारा 3 मार्च को तूता नया रायपुर में प्रदेश स्तरीय कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों की मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन विधानसभा भवन के समक्ष किया जायेगा । जिसमें प्रदेश भर से बीएमएस कार्यकर्ता इस प्रर्दशन में शामिल होंगे।
इसी विषय को लेकर यूनियन कार्यालय सेक्टर 5 कार्यकारिणी की एक बैठक हुई । जिसमें सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पिछले चुनाव के समय अपने कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों, ठेका श्रमिकों से बढ़ चढ़ कर वादे किए थे। सरकार किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी है। सरकार को उन्हीं वादों को याद दिलाने प्रदेश भारतीय मजदूर संघ एक विशाल प्रदर्शन करने जा रहा है। इसमें भिलाई से भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकर्ता एवं ठेका प्रकोष्ठ से ठेका श्रमिक लगभग 500 की संख्या में 10 बसों में भरकर इस प्रदर्शन में शामिल होने जा रहें हैं । इस हेतु तैयारियां जोरों पर है। महामंत्री रवि शंकर सिंह ने बताया कि निम्न मुद्दों पर प्रदेश भर से कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल होंगे

  1. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को जब तक सरकारी कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक उन्हें कलेक्टर रेट पर भुगतान किया जाए।
  2. मध्यान्ह भोजन कार्यरत रसोइयों को राजनैतिक दबाव में ना निकाला जाए तथा कलेक्टर मानदेय के हिसाब से उनका भुगतान किया जाना चाहिए
  3. सभी शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए।
  4. प्रदेश के 4 लाख अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाए
  5. स्वयतशासी नगर निगम कर्मचारियों को हर महीने समय पर वेतन भुगतान किया जाए

6. बिजली कोयला क्षेत्रों का निजीकरण बंद किया जाए

  1. सीमेंट उद्योग में रिटायरमेंट की आयु 58 से 60 बर्ष की जाए

8. भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिकों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाए।

  1. भिलाई इस्पात संयंत्र में अन्य राज्यों से आये हुए ठेकेदार एवं उनके श्रमिकों के बारे में पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए तथा उनके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रतिनिधि यूनियन को उपलब्ध कराई जाए।

अन्य मांगों को लेकर भिलाई इस्पात मजदूर संघ प्रदेश बीएसएस के साथ इस प्रदर्शन में शामिल रहेंगी।
आज कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू, महामंत्री रवि शंकर सिंह, उपाध्यक्ष देवेंद्र कौशिक, हरिशंकर चतुर्वेदी, राजेश चौहान, शारदा गुप्ता, उमेश मिश्रा, विनोद उपाध्याय, संयुक्त महामंत्री सन्नी ईप्पन, वशिष्ठ वर्मा, अशोक माहोर, प्रदीप पाल, धर्मेंद्र धामू, महेंद्र सिंह, सचिव जगजीत सिंह, भूपेंद्र बंजारे, प्रकाश अग्रवाल, पूरन साहू, राजेश बघेल, संदीप पाण्डेय, सुधीर गरहेवाल, अनिल बिसेन, विजय शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, भागीरथी चंद्राकर, जोगेन्दर कुमार, शिशीर दीन, आर के पांडे, एचएच एलटी ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ से वीनस साइमन, श्याम सुंदर राव उपस्थित थे।