राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए प्रदेश जूनियर बालिका टीम राजस्थान रवाना
भिलाई नगर, 10 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य की एनएमडीसी जुनियर बालिका हैंडबाल टीम 44वीं जुनियर बालिका राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में भाग लेने डिडवाना (राजस्थान) के लिये रवाना हुई है। राजस्थान हैंडबाल संघ द्वारा भारतीय हैंडबाल महासंघ के तत्वावधान में 44वीं जुनियर बलिका राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन डिडवाना में 11 जनवरी से 15 जनवरी तक किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की एनएमडीसी जुनियर बालिका वर्ग की 18 सदस्यीय टीम भाग ले रही है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के पूर्व खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की एनएमडीसी जुनियर बालिका हैंडबाल टीम का सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4 भिलाई में 3 जनवरी से 9 जनवरी तक किया गया। शिविर का समापन हैंडबाल संघ के महासचिव समीर खान द्वारा किया गया। इस चैम्पियनशिप में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के चेयरमेन विनोद चंद्राकर, अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण सिंघानिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमन्यू मिश्रा, सहित छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के पदाधिकारियों एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने राज्य की सीनियर महिला हैंडबाल के खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं प्रदान की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों में श्रृष्टि राणा (कांकेर जिला), छाया नेताम (कांकेर जिला), मदिहा अहमद (कबीर धाम जिला), प्रियंका बारवे (कबीर धाम जिला), कनक मानी (कबीर धाम जिला), रेखा माहरा (कोरबा जिला), रेणुका वर्मा (रायपुर जिला), प्रेमलता चंद्राकर (रायपुर जिला), पूजा चंद्राकर (रायपुर जिला), कंचन कष्यप (बिलासपुर जिला), शिफा अंजुम (जांजगीर-चांपा जिला), श्रृष्टि मिश्रा (महासमुन्द जिला), दिशा बोस (दुर्ग जिला), अदिति साह (दुर्ग जिला), अकाशी सोनकर (दुर्ग जिला), प्रतिमा देवांगन (दुर्ग जिला), टीम के प्रशिक्षक मोहम्मद गनी (कबीर धाम जिला), टीम की प्रबंधक हेमपुष्पा (रायपुर जिला) हैं। छत्तीसगढ़ राज्य की जुनियर बालिका हैंडबाल टीम 9 जनवरी को दुर्ग-जयपुर एक्सप्रेस से डिडवाना राजस्थान के लिये रवाना हो गई है।