हटिया स्पेशल ट्रेन में बासी खाना परोसा, यात्रियों ने वेंडर को धुना, चेन पुलिंग कर की शिकायत, कॉस्मस पर 20 हजार का जुर्माना

हटिया स्पेशल ट्रेन में बासी खाना परोसा, यात्रियों ने वेंडर को धुना, चेन पुलिंग कर की शिकायत, कॉस्मस पर 20 हजार का जुर्माना


हटिया स्पेशल ट्रेन में बासी खाना परोसा, यात्रियों ने वेंडर को धुना, चेन पुलिंग कर की शिकायत, कॉस्मस पर 20 हजार का जुर्माना

बिलासपुर, 20 अगस्त। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हटिया जा रही ट्रेन में यात्री को घटिया खाना परोसे जाने पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जमकर हंगामा हो गया।

सोमवार की रात स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो कुछ यात्रियों ने कॉस्मस के वेंडर से खाने का पैकेट खरीदा। एक यात्री ने पैकेट खोलने पर पाया कि खाना बासी है। उसने वेंडर को डांट लगाई और इसकी शिकायत करने की बात कही। वेंडर ने तुरंत यात्री के डेढ़ सौ रुपए लौटा दिए। पर बाकी यात्रियों ने उसे घेर लिया क्योंकि उनका खाना भी बासी था। उन्होंने वेंडर को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। इस पर वेंडर अपने को छुड़ाकर भागने लगा। छूट रही ट्रेन को यात्रियों ने चेन पुलिंग कर रोक दिया। स्टेशन पर हंगामा मचने की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी वहां पहुंचे। उन्होंने यात्रियों की शिकायत दर्ज की और ट्रेन को रवाना किया। रेलवे ने आईआरसीटीसी को खाने का पैकेट सप्लाई करने वाली कॉसमॉस कंपनी पर 20 हजार रुपए जुर्माना लगाने के लिए कहा है।