सेंट थॉमस कॉलेज, रुआबांधा, भिलाई के छात्रों का एमएससी रसायन शास्त्र में परिणाम शत प्रतिशत

सेंट थॉमस कॉलेज, रुआबांधा, भिलाई के छात्रों का एमएससी रसायन शास्त्र में परिणाम शत प्रतिशत


भिलाई नगर 20 जुलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने एम.एससी. रसायन शास्त्र के परीक्षा परिणाम 17 जुलाई को घोषित किए, जिसमें सेंट थॉमस कॉलेज, रुआबांधा, भिलाई के छात्रों ने अपनी असाधारण प्रतिभा और शैक्षणिक योग्यता का प्रदर्शन किया।

चतुर्थ सेमेस्टर का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94% और दूसरे सेमेस्टर का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 100% रहा । चौथे सेमेस्टर में, एम. चैतन्य ने 91.33%, क्षितिज कुमार गुप्ता ने 89.66% और करीना प्रसाद ने 85.5% अंक हासिल किए। दूसरे सेमेस्टर में, रिया दत्ता शर्मा ने 87% अंक हासिल किए। सृष्टि त्रिपाठी ने 84.8% और नम्रता साहू ने 83% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। सेंट थॉमस कॉलेज, रुआबांधा, भिलाई के प्रशासक रेव. फादर डॉ.पी.एस. वर्गीस एवं प्राचार्य डॉ.एम.जी. रॉयमन ने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों और रसायन विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. जेम्स मैथ्यू, सहायक प्रोफेसर डॉ. चंदा वर्मा और डॉ. अरविंद कुमार साहू को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।