सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में वित्तीय विश्लेषण एवं अध्ययन पर एमएस एक्सल पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट कार्यक्रम का आयोजन

सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में वित्तीय विश्लेषण एवं अध्ययन पर एमएस एक्सल पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट कार्यक्रम का आयोजन


भिलाई नगर 20 अप्रैल । सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग द्वारा महिला महाविद्यालय भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में एमएस एक्सल पर वित्तीय वित्तीय विश्लेषण एवं अध्ययन पर 9 से 18 अप्रैल तक सर्टिफिकेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन 9 अप्रैल को हुआ जिसमें रिट्स लिमिटेड के सहायक प्रबंधक एवं कंपनी सचिव अशोक मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने वर्तमान समय में वित्तीय विश्लेषण की भूमिका पर प्रकाश डाला। रिट्स लिमिटेड के निखिल अग्रवाल ने छात्रों के लिए एमएस एक्सल की वर्कशीट के व्यावहारिक उपयोग एवं उसके लाभों की चर्चा की। सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन एवं महिला महाविद्यालय भिलाई की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने वाणिज्य विभाग के संयुक्त प्रयासों की सराहना की। डॉ एम. जी. रोईमोन ने छात्रों को वित्तीय विश्लेषण को व्यावसायिक रूप से अपनाने के लिए प्रेरित किया। डॉ संध्या मदन मोहन ने छात्रों से अपील की और कहा कि वे आत्म विश्लेषण करें और सर्टिफिकेट कार्यक्रम के द्वारा अपना लक्ष्य निश्चित करें। सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग की विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ सपना शर्मा ने स्वागत उद्बोधन में 10 दिवसीय कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। महिला महाविद्यालय भिलाई के वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ भारती वर्मा ने मुख्य वक्ता का सभी के समक्ष परिचय दिया। 10 दिवसीय कार्यक्रम में शिक्षा जगत के अलावा व्यावसायिक जगत से भी वक्ताओं ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। प्रथम सत्र में डॉ सपना शर्मा ने वित्तीय विश्लेषण के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी एवं उद्योग जगत में उनके महत्व पर प्रकाश डाला। केके मोदी यूनिवर्सिटी दुर्ग के श्री विक्रम ने एमएस एक्सल के वित्तीय डाटा के विश्लेषण पर व्यख्यान दिया। महिला महाविद्यालय भिलाई की भूतपूर्व छात्रा अंजलि हिंदुजा सिंह वित्तीय विश्लेषण की भूमिका एवं वित्तीय विश्लेषण के क्षेत्र में करियर विकल्पों पर दो सत्र में अपना व्याख्यान दिया। सेंट थॉमस महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र एवं ट्रेड एक्स अद्वैत के सीइओ श्री सोमेंद्र पाटिल ने शेयर बाजार में इक्विटी एवं डेरिवेटिव का महत्व बताया। महिला महाविद्यालय भिलाई की सहायक प्राध्यापक डॉ माधुरी देवी ने वित्तीय विश्लेषण एवं अनुपात विश्लेषण में एमएस एक्सल के उपयोग पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का समापन समारोह दिनांक 18 अप्रैल 2024 को हुआ। शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय पाटन के सहायक प्राधायपक डॉ गौरव शर्मा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने डाटा एनालिसिस पर विभिन्न कानूनों की जानकारी दी एवं छात्रों को एमएस एक्सल के बारे में बताते हुए कहा कि यह आपको टैली के अध्ययन में भी सहायता करेगा। कार्यक्रम के दौरान सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ नीलम गाँधी ने संचालन किया। छात्रा अन्ना शेलोम, मिली मैथ्यू, समीक्षा चंद्राकर, रश्मि शर्मा एवं अबीश ने सर्टिफिकेट कार्यक्रम के दौरान अपना अनुभव साझा किया एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दोनों ही महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने अपना सहयोग दिया। दोनों ही महाविद्यालयों’ के प्रबंधन ने सर्टिफिकेट कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अपनी शुभकामनायें दी।