सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालय पिनेकल क्विज़ प्रतियोगिता जीती एसएसवी सेक्टर 10 के छात्रों ने

सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालय पिनेकल क्विज़ प्रतियोगिता जीती एसएसवी सेक्टर 10 के छात्रों ने


भिलाई नगर 15 दिसंबर । सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई में “पिनेकल क्विज़,” मार थियोडोसियस मेमोरियल अंतर-विद्यालय क्विज़ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन कुमार, ई डी,(एच आर) भिलाई स्टील प्लांट, भिलाई थे|

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतिभागियों से अलग-अलग विषय पर ऊर्जावान प्रश्न पूछे गए और प्रतिभागियों ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए, उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी| सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि विभिन्न विद्यालयों से आये विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर पिनेकल क्विज में भाग लिया | महाविद्यालय अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियो में भी हमेशा आगे रहा है और यह भी कहा की यह कार्यक्रम छात्रों के समसामयिक ज्ञान और कौशल का आकलन करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है, जिससे उनका बौद्धिक विकास हो सके। महाविद्यालय के प्रशासन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा की कॉलेज में पाठ्येतर गतिविधियाँ भी आयोजित की जाती हैं, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।

ये गतिविधियाँ पढ़ाई के अलावा अन्य कौशल-आधारित कार्यक्रमों के रूप में आयोजित किए जाते हैं। इसका उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और आत्मविश्वास को विकसित करना होता है।कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन क्विज मास्टर एस पी एस जग्गी एवं जैकब कुरियन द्वारा किया गया | क्विज मास्टर द्वारा सात राउंड करवाए गए जिसमें विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए जो करंट अफेयर्स, भूगोल, स्पोर्ट्स, विज्ञान आदि से संबंधित थे| कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सुसन आर अब्राहम रही| कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शाइनी मेंडोंस द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सुसन आर अब्राहम विभागाध्यक्ष प्रबंधन विभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया|

इस कार्यक्रम में टेक्नीशियन कार्य मिस्टर माइकल फर्नांडीज एवं बेनी पॉल द्वारा किया गया| इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय से आये शिक्षकगण, प्रतिभागी, महाविद्यालय के प्राध्यापक गण तथा कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं भारी मात्रा में उपस्थित थे| क्विज प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिया गया| प्रथम स्थान पर एस एस वी सेक्टर 10 विद्यालय के छात्र पार्थ एवं ऋषभ रहे जिन्हें
प्रथम पुरस्कार ₹10,000 चेक राशि एवं सर्टिफिकेट के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|

द्वितीय स्थान पर एस एस वी सेक्टर 10 विद्यालय के छात्र शिमोन एवं धनंजय रहे जिन्हें ₹6,000 चेक राशि एवं सर्टिफिकेट के साथ स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया| तृतीय स्थान पर आयुषी एवं नितेश रहे जिन्हें तृतीय पुरस्कार: ₹4,000 चेक राशि सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया|