एसएसबी वारियर्स भिलाई ने जीता अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट, सरायपाली उड़ीसा मैदान में गोयल एकेडमी को हराया

एसएसबी वारियर्स भिलाई ने जीता अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट, सरायपाली उड़ीसा मैदान में गोयल एकेडमी को हराया


भिलाई नगर 3 फरवरी । 27 से 31 जनवरी तक आयोजित अंतर्राज्यीय ड्यूज बाल क्रिकेट टूर्नामेंट कुण्डीनगर कप बलोदा (सरायपाली) में एसएसबी वारियर्स भिलाई ने खिताब अपने नाम कर लिया है ।
विगत 17 वर्षों से आयोजित हो रही इस टूर्नामेंट मे एसएसबी ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है । एसएसबी वारियर्स ने अपने ग्रुप मे उड़ीसा के पदमपुर, पाटनागढ एवं फाइनल मैच में एनएच गोयल एकेडमी की टीम को पराजित किया है । इस टूरनामेंट में उड़ीसा क्रिकेट एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी भी सिरकत करते हैं ।

एसएसबी वारियर्स के कप्तान अरविंद भोई ने इस जीत के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और सभी खिलाडियों के अच्छे प्रदर्शन एवं अनुशासन को जीत का मुख्य कारण बताया है।